मकर संक्रांति पर करें ये 7 शुभ काम, सूर्य देव की कृपा से हर मनोकामना होगी पूरी

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 3:21 PM IST
  • पौष माह के आखिरी दिन मकर संक्रांति का पर्व देशभर में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. इन पर्व से स्नान, दान, पंतग उत्सव, तिल गुड़ खाने जैसे कई परंपराएं जुड़ी है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की विशेष पूजा की जाती है. लेकिन इस खास दिन पर अगर आप ये 7 शुभ कार्य करते हैं तो आपको मनवांछित फल मिलता है.
मकर संक्रांति पर करें ये काम

मकर संक्रांति का त्योहार हिंदुओ का खास और बड़ा त्योहार होता है. हिंदू धर्म में ये साल का पहला पर्व होता है, जिससे कई धार्मिक मान्यताएं जुड़ी होती है. दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं. सूर्य इस दिन बुध राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे. हर साल इसी दिन सूर्य के मकर राशि में गोचर करते हैं इसलिए इस मकर संक्रांति कहा जाता है. इस दिन स्नान दान करने का खास महत्व होता है. सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए मकर संक्रांति के दिन सुबह पवित्र नदी में स्नान कर सूर्य देव की पूजा की जाती है.

मकर संक्रांति के दिन वैसे तो दान-पुण्य और पूजा-पाठ जैसे कई काम किए जाते हैं. लेकिन अगर आप मकर संकांति पर बताए गए इन 7 शुभ कामों को करते हैं तो आपको सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी. आइये जानते हैं क्या है वो 7 शुभ काम-

मकर संक्रांति पर 6 तरह से करें तिल का प्रयोग, विष्णु धर्मसूत्र में ये हैं इसके लाभ

1. मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण करते हैं. इसलिए इस दिन सूर्य देव की अराधना जरूर करनी चाहिए.

2. मकर संक्रांति के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करने की मान्यता है. नदी स्नान से कई गुणा फल मिलता है. लेकिन नदी स्नन संभव न हो तो आप घर पर पानी में गंगाजल या तिल डाल भी स्नान कर सकते हैं.

3. स्नान के साथ इस दिन दान देने की मान्यता भी है. मकर संक्रांति पर किए गए दान का कई गुणा फल मिलता है.

4. मकर संक्रांति पर गाय को चारा जरूर खिलाएं.

5. इस दिन पतंग उड़ाई जाती है. इसके पीछे का कारण यह है कि पंतग उड़ाने के दौरान कुछ घंटे सूर्य के प्रकाश में गुजारना. इसलिए मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाएं या इसका आनंद लें.

6.मकर संक्रांति के दिन नया झाड़ू जरूर खरीदें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

7.मकर संक्रांति पर सूर्य देव के साथ ही शनिदेव की पूजा अराधना भी जरूर करें.

मकर संक्रांति पर बुधादित्य योग और शनि प्रदोष का खास संयोग, इन राशियों पर पड़ेगा असर

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें