Wednesday Puja: बुधवार के दिन मां दुर्गा के मंदिर में करें ये 5 काम, पूरी होगी हर मनोकामनाएं
- बुधवार का दिन माता दुर्गा की पूजा के लिए खास माना जाता है. इस दिन देवी दुर्गा की पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूजी होती है. बुधवार के दिन दुर्गा मां के मंदिर में जाकर उनकी पूजा जरूर करें. इसके साथ ही अगर आप मंदिर में बताए गए इन कामों को करते हैं तो आपको मात रानी का आशीर्वाद मिलेगा.

हिंदू धर्म में जिस तरह पूजा पाठ और व्रत का विशेष महत्व होता है,उसी तरह लाल किताब का भी खास महत्व होता है. इस किताब में कई उपायों का विवरण है, जिसका पालन करने से आपक जीवन सुखमय हो जाता है. इस किताब में बुध ग्रह के बारे में भी बताया गया है. इसके अनुसार बुधवार के दिन भगवान गणेश और माता दुर्गा की पूजा करने का विधान है.
ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन व्रत करने और मां दुर्गा की पूजा करने से शांति, धन,विद्या और व्यापार में उन्नति होती है. बुधवार के दिन मां दुर्गा के मंदिर में अगर आप इन 5 उपायों को करते हैं इससे मां प्रसन्न होती है और आशीर्वाद देती है.
Vivah Panchami 2021: विवाह पंचमी के दिन भूलकर भी न करें बिटिया की शादी, पुराणों में बताई गई है वजह
1.बुधवार के दिन आप दुर्गा मां के किसी भी मंदिर जाकर मां के दर्शन करें और ॐ दुर्ग दुर्गाय नमः का जाप करें. इस मंत्र का जाप करने से आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा आएगी और मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलेगा.
2.बुधवार के दिन दुर्गा मां के मंदिर में जाएं और उन्हें हरे रंग की चूड़ियां चढ़ाएं. आप 9 कन्याओं को हरे रंग का रुमाल बांटें.
3. साथ ही इस दिन किसी महिला का अपमान न करें. बेटी, बहन,सास, या महिला मित्र अपमान बुधवार के दिन कभी नहीं करना चाहिए.
4.लाल किताब के अनुसार बुधवार के दिन मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है और भक्तों को मनचाहा वरदान देती है.
5.बुधवार को नंगे पैर मां दुर्गा के मंदिर जाएं और दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तसती का पाठ करें. इससे सबी तरह के दोष नष्ट हो जाते हैं.
Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण से क्या है राहु केतू का संबंध, जानिए पौराणिक कथा
अन्य खबरें
Lunar Eclipse: क्या होता है सूतक ? चंद्र ग्रहण में क्या है इसकी पाबंदियां और प्रभाव
Lunar Eclipse: आज दुनिया देखेगी सदी का सबसे लंब चंद्र ग्रहण, जानिए क्या है अवधि