नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 16 से 19 मार्च तक मेगा ब्लॉक

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Mar 2021, 9:00 PM IST
  • मेगा ब्लॉक के चलते सुबह से लेकर शाम तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे की ओर से पहले ही जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है.
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 20 से 23 सितंबर तक कोरोना टेस्टिंग की जाएगी.

मुजफ्फरपुर. सोनपुर डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता की ओर से रेलवे के चल रहे कार्य का गत दिनों मुजफ्फरपुर जंक्शन पर विज़ीट कर निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने एनआई के चल रहे काम में जहां कमी पाई गई , उस बाबत अधिकारियों को बताया और काम दुरुस्त करने के लिए कहा. मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 16 से 19 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा और इस दौरान सुबह से शाम तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा और मेगा ब्लॉ. इस दौरान कई ट्रेनों के कैंसिल होने की भी संभावना है.

गौर हो कि मेगा ब्लॉक रहने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस बाबत रेलवे की ओर से काम की गति में तेजी लाई गई है और काम प्रभावित ना हो समय-समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है. डीआरएम के विजिट के दौरान कुलियों ने उनका घेराव कर उनसे स्टेशन पर रेस्ट रूम की मांग की. जिस पर डीआरएम की ओर तुरंत संज्ञान लिया गया और उन्होंने स्टेशन पर कुलियों के लिए दो कमरों का भवन बनाने का आश्वासन दिया. 

मुजफ्फरपुर जेल में दो गुटों में मारपीट, छात्र को जिंदा जलाने वाला आरोपी घायल

डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने निरीक्षण के बाद रेलवे अधिकारियों से बैठक भी की. जिसमें एनआई के काम पर विचार-विमर्श किया गया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने चार और पांच नंबर प्लेटफार्म में चल रहे काम को देखा और उन्होंने सभी कार्य समय पर पूरा करने के लिए कहा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें