मुजफ्फरपुर में कोरोना के मामले बढ़ने से नौ जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन

Smart News Team, Last updated: Thu, 18th Mar 2021, 3:58 PM IST
  • कोरोना ने एक बार फिर तेज रफ्तार से मरीजों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. मुजफ्फरपुर में जिन इलाकों से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं, वहां सख्ती कर दी गई है और फिर से कंटेनमोट जोन बनाए जा रहे हैं
सांकेतिक तस्वीर

मुजफ्फरपुर. साल 2020 से कोरोना का कहर जारी है. 2021 की शुरुआत में वैक्सीनेशन आने के बाद लोगों को उम्मीद लगी की अब इससे निजात मिल जाएगी. एक बार फिर मार्च में देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ने लगे हैं. जिसे लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर में जिन इलाकों से कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. मुजफ्फऱपुर में नौ इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि मुजप्फरपुर में इस महीने अब तक 14 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. दो नए मामले गत दिवस बुधवार को सामने आए हैं. ये दोनों मरीज सरैया इलाके से संबंधित हैं. सिविल सर्जन की ओर से मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच करने के निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि संक्रमित पाए जाने पर मरीज को होम क्वारंटाइन किया जाए.

गोरखपुर से भागकर युवक से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंची युवती, ऑटो वालों ने की छेड़खानी

सिविल सर्जन हसीब असगर के मुताबिक दोमोदपुर में दो स्थान, चांदनी चौक के राहुल नगर के दो स्थान, मुशहरी में दो और एसकेएमसीएच में एक स्थान और सरैया में दो स्थान कंटेनमैंट जोन बनाए जाएंगे. सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कह दिया गया है. एसकेएमसीएच को आइसोलेशन के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें