मुजफ्फरपुर कोरोना अपडेट: 101 नए केस, टोटल 7 हज़ार के पार

Smart News Team, Last updated: Sun, 20th Sep 2020, 5:22 PM IST
मुजफ्फरपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 101 नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 7506 पर पहुंच गई है.
मुजफ्फरपुर में कोरोना के 101 मरीज सामने आए हैं.

 मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा. बीते 24 घंटों में यहां 101 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इस प्रकार मुजफ्फरपुर में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7506 पर पहुंच गया है. जिले में कोरोना से अभी तक 31 मौतें हो चुकी हैं. हालांकि 6901 मरीजों ने कोरोना को मात भी दे दी है. जिले में अब एक्टिव मरीज 574 हैं. गौरतलब है कि बिहार के 2 जिलों मुजफ्फरपुर और पटना में सबसे अधिक मरीज मिले हैं.

आपको बता दें कि बिहार में बीते 24 घंटे में 1555 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,68,542 हो गई है.

मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी 24 करोड़ की योजानाएं शुरू

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना में सर्वाधिक 213 और मुजफ्फरपुर में 101नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा अररिया में 64, अरवल में 18, औरंगाबाद में 16, बाँका में 36, बेगूसराय में 15, भागलपुर में 53, भोजपुर में 16, बक्सर में 24, दरभंगा में 22, पूर्वी चंपारण में 74, गया में 28, गोपालगंज में 49, जमूई में 58, जहानाबाद में 19, कैमूर में 14, कटिहार में 32, खगड़िया में 9, किशनगंज में 22, लखीसराय में 30, मधेपुरा में 39 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर लगा कोरोना जांच स्टॉल, 20 से 23 सितंबर तक करा सकेंगे टेस्ट

साथ ही मधुबनी में 49, मुंगेर में 33, नालंदा में 62, नवादा में 14, पुर्णिया में 73, रोहतास में 58, सहरसा में 36, समस्तीपुर में 24, सारण में 32, शेखपुरा में 27, शिवहर में 11, सीतामढ़ी में 13, सीवान में 27, सुपौल में 93, वैशाली में 31 और पश्चिमी चंपारण में 20 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें