मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड की आईओ को नरेंद्र मोदी सरकार का अवॉर्ड
- मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में उत्कृष्ट जांच करने के लिए सीबीआई इंस्पेक्टर को केंद्र सरकार द्वारा ‘यूनियन होम मिनिस्ट्री’ अवार्ड से सम्मानित किया गया.
मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृह कांड की आईओ रहीं सीबीआई इंस्पेक्टर विभा कुमारी को बेहतर रिसर्च के लिए यूनियन होम मिनिस्ट्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विभा कुमारी के साथ इंस्पेक्टर विवेक को भी सम्मानित किया गया.
सीबीआई की विभिन्न प्रशाखा के एक एसपी, एक एएसपी, दो डीएसपी और 10 इंस्पेक्टरों को भी यूनियन होम मिनिस्ट्री अवार्ड दिया गया है.
विभा कुमारी को मुजफ्फरपुर बालिक गृह कांड और अन्य कांडों में उत्कृष्ट जांच के लिए सम्मानित किया गया है. विभा कुमारी ने कहा कि वह सीबीआई पटना की एसीबी शाखा में बतौर इंस्पेक्टर तैनात हैं.
मुजफ्फरपुर: कंटेनमेंट जोन के बाहर मिले 131 एक्टिव कोरोना संक्रमित केस, खतरा बढ़ा
विभा मूल रूप से पटना जिले की रहने वाली हैं और शहर के सरकारी आवास में ही रहतीत हैं. विभा कुमारी ने बताया किइस पुरस्कार के लिए एसीबी के एसपी ने अनुशंसा की थी.
मुजफ्फरपुर: नाला बनी कॉलोनी की सड़कें, एक साल से प्रशासन ने नहीं ली सुध
जानकारी के लिए बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिक गृह कांड में बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ रेप और यौन शोषण का मामला सामने आया था. जिसमें 42 बच्चियों में से करीब 30 बच्चियों के साथ रेप और यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई थी. इस मामले में विभा कुमारी ने उत्कृष्ट जांच की थी. जिसमें बालिका गृह के रसोईए से लेकर गेट कीपर तक यौन शोषण के आरोपी थे.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने अधेड़ शख्स को रौंदा, मौके पर मौत
मुजफ्फरपुर: तेज रफ्तार कार ने मां-बेटे को रौंदा, ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस को DM ने दी श्रद्धाजंलि, पुलिस बल की सलामी
मुजफ्फरपुर जिले में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, जांच की रफ्तार धीमी