शहीद जुब्बा साहनी के नाम पर बना मुजफ्फरपुर का यह पार्क बेस्ट पिकनिक स्पॉट है

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Jul 2021, 12:59 AM IST
  • शहीद जुब्बा साहनी की कहानी: बिहार के अग्रणीय स्वतंत्रता सेनानियों में से एक जुब्बा साहनी ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाने के अंग्रेज इंचार्ज लियो वालर को आग में जिंदा झोंक दिया था.
देश को स्वतंत्रा दिलवाने वालो में मुजफ्फपुर में जन्में जुब्बा साहनी का नाम भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है.

देश को स्वतंत्रा दिलवाने वालो में मुजफ्फपुर में जन्में जुब्बा साहनी का नाम भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है. स्वतंत्रता आंदोलन में देश के लिए फांसी पर झूल जाने वाले बिहार के अमर शहीद जुब्बा साहनी के नाम पर रेलवे स्टेशन, स्टेडियम समेत कई स्मारक मौजूद हैं. हालांकि, इन सभी में एक, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र है, वह है जुब्बा साहनी पार्क.

स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी जुब्बा साहनी के नाम पर बच्चों का यह पार्क मुजफ्फरपुर की मिठ्ठनपुरा क्षेत्र में स्थित है. हालांकि, यूं तो यह पार्क किसी अन्य बच्चों के पार्क की तरह ही है, लेकिन यहां की हरियाली, पेड़, मखमली घास-झाड़ियों और शांत वातावरण के कारण यह पार्क बच्चों, वयस्कों और पर्यटकों के लिए पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बन गया है.

स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी जुब्बा साहनी के नाम पर बच्चों का यह पार्क मुजफ्फरपुर की मिठ्ठनपुरा क्षेत्र में स्थित है.

पार्क में मौजूद पानी के खूबसूरत रंग-बिरंगे फव्वारे, लंबी और ऊंची लाइटों की कतार सूर्यास्त के बाद काफी आर्कषित लगते हैं. रात के समय में यहां मौजूद लाइटें इस पूरे पार्क क्षेत्र को प्रकाश की रोशनी से जगमगा देती हैं. मुजफ्फरपुर के दर्शनीय स्थल में शुमार यह पार्क मुख्य रूप से पिकनिक और मनोरंजन स्थल के रूप में जाना जाता है.

शहीद जुब्बा साहनी की कहानी: बिहार के अग्रणीय स्वतंत्रता सेनानियों में से एक जुब्बा साहनी ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाने के अंग्रेज इंचार्ज लियो वालर को आग में जिंदा झोंक दिया था. हालांकि पकड़े जाने पर उन्हें 11मार्च 1944 को अंग्रेज सरकार ने फांसी दे दी. हर साल 11 मार्च को अमर शहीद जुब्बा साहनी का शहादत दिवस मनाया जाता है.

 

हर साल 11 मार्च को अमर शहीद जुब्बा साहनी का शहादत दिवस मनाया जाता है.

दिल्ली से मुजफ्फरपुर: दिल्ली से मुजफ्फरपुर की दूरी करीब 1,083 किलोमीटर है. आप बस, ट्रेन या फिर फ्लाइट से मुजफ्फरपुर तक का सफर तय कर सकते हैं. बस के रास्ते दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंचने में केवल17 घंटे 27 मिनट का समय लगता है. वहीं अगर आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो इसमें केवल 20 घंटे का समय लगेगा. फ्लाइट से केवल डेढ़ घंटे में आप दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंच सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें