मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन हाईटेक, ट्रेनों के परिचालन सिस्टम में क्या बदलाव ?
- मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन में काफी लंबे समय से अधूरी मांग अब पूरी हो गई है. अब जंक्शन पर आरआरआई का काम पूरा हो चुका है और यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के परिचालन सिस्टम में भी कई बदलाव किए गए हैं और अब ट्रेनों को आउटर और होम सिग्नल पर रुकना नहीं पड़ेगा.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए लगातार रेलवे की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं और स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इसी के चलते मुजफ्फरपुर जंक्शन पूरी तरह हाईटेक कर दिया गया है. अब स्टेशन पर यात्रियों को तमाम आधुनिक सुविधाएं मिला करेंगी. इसके साथ ही ट्रेनों के परिचालन सिस्टम में भी कई जरूरी बदलाव किए गए हैं. जिनके बारे में जानना यात्रियों के लिए अति आवश्यक है.
ट्रेनों के परिचालन सिस्टम में किए बदलाव के मुताबिक अब आउटर और होम सिग्नल पर ट्रेनों के अनावश्यक तौर पर रुकने की झंझट नहीं रहेगा और अब ट्रेन किसी भी प्वाइंट पर नहीं रुकेगी, जिससे पहले स्टेशन पर ट्रेन को पहुंचने में अकसर देरी होती थी. मध्य रेलवे के प्रमुख की ओर से गत दिवस ही पीसीएसटीई राजेश कुमार की ओर से आरआरआई बिल्डिंग से ट्रेनों का परिचालन विधिवत ढंग से शुरू कराया गया. इस दौरान पैनल से सिग्नल ऑन होते ही अप एंड डाउन की दो ट्रेनें एक साथ सफलतापूर्क रवाना की गईं.
मुकेश सहनी ने मोदी सरकार को निषाद आरक्षण पर घेरा, कहा- जरूरत पड़ी तो छोड़ दूंगा मंत्री पद
उल्लेखनीय है कि पूरे जोन के सीआरएस ने एक बार जांच कर कुछ गड़बड़ियों को सही करने के निर्देश दिए गए थे. ट्रेनों का परिचालन गुरुवार शुरू करा दिया गया है और मुजफ्फरपुर जंक्शन से अन्य काम कंप्यूटर से किया जाएगा. अब ट्रेनों की स्पीड भी पहले से तेज हो जाएगी और निर्धारित समय में ट्रेनों को चलाने की सुविधा हो जाएगी. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी और वह समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच जाया करेंगे.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में हर घर नल जल निधि का 32 लाख मुखिया ने अपने बेटे के खाते में भेजा
मुजफ्फरपुर जेल में दो गुटों में मारपीट, छात्र को जिंदा जलाने वाला आरोपी घायल
मुजफ्फरपुर: जदयू छात्र नेत्री को बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मेगा ब्लॉक, शाम तक रहेंगी ट्रेनें प्रभावित