मुजफ्फरपुर के स्मार्ट सिटी एरिया विस्तार पर मुहर, केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 11:17 AM IST
  • बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मुजफ्फरपुर के एरिया विस्तार पर मुहर लगाई है. पहले मुजफ्फरपुर के 1210 एकड़ एरिया का विकास किया जाना था जिसे अब बढ़ाकर 2092 एकड़ कर दिया गया है. इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा.
पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की परियोजनाओं को मंजूरी.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के एरिया के विस्तार पर मुहर लग गई है. इसे अब अप्रूवल के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. स्मार्ट सिटी मिशन के अध्यक्ष प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में स्मार्ट सिटी के विस्तार पर मुहर लगा दी गई है. इसे अब अप्रूवल के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाना है. गौर हो कि बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी मिशन की कई योजनाओं के प्रपोज़ल को छोड़ दिया गया है और तीन नए प्रपोजल को अनुमति दी गई है.

बैठक में जिस स्मार्ट सिटी एरिया के विस्तार पर मुहर लगाई गई है. उसके मुताबिक मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का दायरा अब बढ़ाकर 2092 एकड़ कर दिया गया है जो पहले 1210 एकड़ था. स्मार्ट एरिया का विस्तार करके अब देवी मंदिर रोड, पानी टंकी चौक क्लब रोड से मिठनपुरा चौक, विश्वविद्यालय और नया टोल एरिया को भी शामिल कर लिया गया है. करीब 882 एकड़ एरिया स्मार्ट सिटी विस्तार के तहत बढ़ाया गया है.

मुजफ्फरपुर:स्कूल ऑफ क्रिकेट की जीत, गायत्री यंग क्रिकेट क्लब को 81 रनों से हराया

मुजफ्फरपुर में नई स्मार्ट सिटी योजना के हिसाब से इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा. मुजफ्फरपुर के एमडी सह नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में शामिल रहे जबकि महापौर सुरेश कुमार बैठक में शामिल नहीं हुए. गौर हो कि स्मार्ट सिटी मिशन से ही सिकंदपुर में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाया जाएगा और ऑडिटोरियम और सिकंदपुर झील का विकास किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें