मुजफ्फरपुर: अनलॉक-4 में खुलेंगे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पहली बार दर्शक नहीं होंगे

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Sep 2020, 10:45 AM IST
  • अनलॉक-4 गाइडलांइस के अनुसार मुजफ्फरपुर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगे. इस बार टूर्नामेंट के दौरान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और खेल मैदानों में दर्शकों को अनुमति नहीं दी जाएगी. 
अनलॉक-4 गाइडलांइस के तहत मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगे. 

मुजफ्फरपुर. कोरोना महामारी के कारण अब मुजफ्फरपुर में खेलों का स्वरूप बदल जाएगा. अनलॉक-4 गाइडलांइस के अनुसार मुजफ्फरपुर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगे. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार टूर्नामेंट के दौरान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और खेल मैदानों में दर्शकों को अनुमति नहीं दी जाएगी. 

वैश्वविक महामारी कोरोना के कारण इस बार मुजफ्फरपुर के खेल मैदानों में पहले जैसी रौनक नहीं रहेगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण मुजफ्फरपुर जिला खेल विभाग ने कोरोना काल में खेल आयोजन कराने को लेकर गाइडलांइस बनाया है. यह गाइडलांइस सरकार द्वारा जारी अनलॉक-4 की गाइडलांइस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. गाइडलांइस के अनुसार इस बार होने वाले टूर्नामेंट में दर्शकों को खेल देखने की अनुमति नहीं मिलेगी. 

मुजफ्फरपुर: अनलॉक-4 में खुले स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, 5 महीने बाद खेलते दिखे बच्चे

जानकारी के अनुसार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और खेल मैदानों में मैच के दौरान मुजफ्फरपुर जिला खेल विभाग द्वारा जारी अनलॉक-4 गाइडलांइस का ध्यान रखना होगा. इसके अनुसार मैच आयोजकों को टूर्नामेंट के दौरान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और खेल मैदानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना पड़ेगा, ताकि कोरोना संक्रमण न फेैले. 

मुजफ्फरपुर: बाइक एजेंसी लूटने आए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़,1 जवान सहित दो घायल

कोरोना काल में खेल आयोजन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलांइस के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला खेल विभाग खेल का आयोजन करावाएगा. गाइडलांइस का पालन टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को करना होगा. मैच के आयोजक की जिम्मेदारी होगी कि अनलॉक-4 की गाइडलांइस का पालन हो. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें