कोविड इलाज मे लापरवाही नही होगी बर्दाश्त, बोले कलेक्टर
- लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा

मुजफ्फरपुर जिला कलक्टर चंद्रशेखर एक्शन में है और कोविड मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नही करने की बात कही है। साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी की लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा।
कोविड सेंटर और एसकेएमसीएच में कोरोना मरीजों के इलाज की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इलाज में कोताही बर्दाश्त नही होगी अब मेडिकल टीम की जिम्मेदारी तय की जाएगी लगातार सूचनाएं मिल रही है कि मरीजों को एडमिशन और इलाज करने में गंभीरता नही दिखाई जाती। साथ ही लक्ष्य के अनुसार एंटीजन टेस्ट नहीं करने पर चिकित्सा पदाधिकारियों पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जहां लक्ष्य के अनुसार टेस्ट नहीं होता है वहां चिकित्सा पदाधिकारियों और अन्य कर्मियों का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ग्लोकर कोविड सेंटर में 60 बेड और तुर्की में 100 बेड को आक्सीजन के साथ तैयार कर लिया गया है। जिला कलक्टर ने दोनों सेंटरों में हल्के और मध्यम लक्षण वाले मरीजों का इलाज करने का आदेश दिया है इसके साथ ही कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिसका ऑक्सीजन 90 प्रतिशत तक है उसका इलाज कोविड सेंटर और कम वालों का इलाज एसकएमसीएच में किया जाएगा।
अन्य खबरें
कांटी थाना पुलिस पर बाढ पीडितों पर फायरिंग का आरोप
मुजफ्फरपुर में एनएसयूआई का प्रदर्शन