मुजफ्फरपुर में 62 केंद्रों में अगले महीने इंटर की परीक्षा, सूची जारी
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा केंद्रों में चार आदर्श केंद्र भी बनाए हैं. इस बार लड़कियों की गिनती परीक्षार्थियों में ज्यादा है. कुल 54734 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे जिनमें 28 हजार से ज्यादा छात्राएं होंगी.

मुजफ्फरपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अगले महीने शुरू हो रही इंटर की परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी है. इस साल जिले में परीक्षा देने वालों में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की गिनती ज्यादा है. समिति ने केंद्रों पर टैग किए विद्यालयों की सूची भी विभाग ने जारी कर दी है. सूची के मुताबिक इस बार कुल 54734 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिसमें 28114 छात्राएं शामिल हैं.
गौर हो कि परीक्षा केंद्रों में चार आदर्श केंद्र भी बनाए गए हैं. इन केंद्रों में विशेष व्यवस्था होगी. छात्राओं के लिए एमडीडीएम कॉलेज, बीबी कॉलेजिएट, जिला स्कूल, चैपमैन गर्ल्स स्कूल, गवर्नमेंट इंका तुर्की, आरबीबीएम कॉलेज, पवनधारी सिंह महिला इंका, आरएलएसवाई और आरके प्लस टू हाईस्कूल छाजन मोहिनी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार परीक्षार्थियों की गिनती कम है. 54 हजार से ज्यादा कुल परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इनमें छात्रों की गिनती 26620 के करीब है.
बिहार में जूनियर डॉक्टरों का 36 से 41 फीसद बढ़ा मानदेय, अपर सचिव ने दी जानकरी
जिला स्कूल, आरबीबीएम कॉलेज और विद्या बिहार हाईस्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें चैपमैन गर्ल्स स्कूल, केआर बोस स्मारक कॉलेज, एसपीवी इंका, एमपीएस साइंस कॉलेज, एसएन सहाय कॉलेज, वाणिज्य इंका, एनएनटी कॉलेज, डॉ. आरएमएलएस कॉलेज, केआर बोस स्मारक कॉलेज, एसपीवी इंका, बीबी कॉलेजिएट, मारवाड़ी प्लस टू स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी और गवर्नमेंट इंका जिला स्कूल आदि संबंद्ध विद्यालय हैं. परीक्षार्थियों की गिनती को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. मास्क सभी के लिए अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी जरूरी होगा.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में लगेंगे तीन पावर सब स्टेशन, बिजली कटों से मिलेगी लोगों को राहत
मुजफ्फरपुर:डायमंड क्रिकेट क्लब ने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी को 11 रनों से हराया
10 महीने बाद मुजफ्फरपुर के खुले सभी स्कूल, बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे, फोटो
मुजफ्फरपुर के श्रीराणी सती मंदिर दादी धाम की आमसभा में नारायणी खंड का गठन