मुजफ्फरपुर: एनकेएसएम कॉलेज रोड का निर्माण कर मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा
- एनकेएसएम कॉलेज में नवल किशोर सिंह की 99वीं जयंती पर समारोह करवाया गया. मुख्यातिथि पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने सभी को नवल किशोर के दर्शाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी
मुजफ्फरपुर. एनकेएसएम कॉलेज में नवल किशोर सिंह की 99वीं जयंती समारोह और 39 वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा रहे. उन्होंने कहा कि एनकेएसएम कॉलेज के दो किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क को पक्का कर मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा. इस सड़क का नाम नवल किशोर पथ रखा जाएगा. इस रोड के बन जाने से कॉलेज आने जाने के लिए खस्ता रोड की परेशानी से राहत मिल जाएगी. कॉलेज स्टाफ, स्टूडेंट्स और अन्य के लिए पक्की रोड बन जाने से मुख्य मार्ग से कॉलेज आने के लिए सुविधा होगी और यातायात काफी सुगम हो जाएगा.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नवल किशोर सिंह के दर्शाए मार्ग पर चलने का प्रण लें. उन्होंने अगले साल कार्यक्रम को बड़े स्तर पर मनाने की घोषणा की. कार्यक्रम को विभिन्न वक्ताओं की ओर से संबोधित किया गया. पूर्व पार्षद डॉ. नरेंद्र प्रसाद सिंह ने नवल किशोर को याद करते हुए कहा कि स्वच्छ व ईमानदार व्यक्तित्व के मालिक थे. हमें उनकी शिक्षाओं का पालन करना चाहिए
अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग: दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी सेमीफइनल में बनाई बढ़त
वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवल किशोर सिंह सिंह के बताए पलों सांझा किया और उनके कीर्ति का बखान करते हुए दर्शाए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करने के लिए कहा. कार्यक्रम में रामजी प्रसाद सिंह, जनार्दन सिंह, मदन प्रसाद, मनीष कुमार सिंह, शबु प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: डांसर की आंखों में मिर्च पाउडर डाल लाखों के जेवर उड़ाए, CCTV में कैद
मुजफ्फरपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा के पहाड़पुर शाखा मैनेजर से मांगी 20 लाख की रंगदारी
मुजफ्फरपुर: गायाघाट में अवैध रूप से चल रहा अल्ट्रासांउड सेंटर सील, मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरपुर में अब प्रदूषण मुक्त शवदाह, एक घंटे में पूरा होगा अंतिम संस्कार