मुजफ्फरपुर में एनएसयूआई का प्रदर्शन

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th Aug 2020, 6:59 PM IST
  • एनएसयुआई ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंप कर तुरंत सहायता देने की मांग की है कहा बिहार की 50 लाख आबादी बाढ से है पीडित
एनएसयूआई प्रदर्शन

बाढ के बाद अब बाढ पीडितों की मदद के लिए प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने का सीलसीला शुरू हो चुका है। एनएसयुआई ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंप कर तुरंत सहायता देने की मांग की है। कहा है बिहार की 50 लाख आबादी बाढ से पीडित है।

मुजफ्फरपुर में बाढ के हालात जस के तस बने हुए है। बाढ के कारण प्रदेश की बड़ी आबादी इसे से प्रभावित हुई है ।कई जगह फसलें बर्बाद हुई है तो कई जगहों पर लोगों के आशियाने नही बच पाए ।मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के बचाव और राहत की मांग पर एनएसयूआई ने शहर से लेकर गांव तक प्रदर्शन किया। मोतीझील एनएसयुआई ने प्रदर्शन किया और राहत और बचाव का काम तेज करने की मांग की। ‘राहत कार्य तेज करो और फसल का मुआवजा दो’ लिखी तख्तियां हाथों में लेकर प्रदर्शन किया गया इसके बाद पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा और बाढ़ पीड़ितों की सहायता की मांग की पार्टी सचिव अर्जुन कुमार ने कहा कि बिहार बाढ़ की चपेट में है राज्य के 14 जिले और 50 लाख की आबादी प्रभावित है।किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है ऐसी मुश्किल समय में सरकार को जल्द सहायता देनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में एनएसयूआई के कई प्रतिनिधि मौजुद रहे

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |