मुजफ्फरपुर: युवती के खाते से उड़ाये 50 हजार रुपये

मुजफ्फरपुर।मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पीएंडटी कॉलोनी निवासी नविता कुमारी के होश उड़ गए जब उनके पास एक के बाद एक बैंक के sms आने लगे। और चंद मिनटों में उनके खाते से 50 हज़ार रुपए निकल गए।
पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह मूल रूप से समस्तीपुर जिले के जितवारपुर निजामत गांव की रहने वाली है।16 जुलाई को उसके मोबाइल पर लगातार रुपये निकासी होने का मैसेज आने लगा। छानबीन करने पर मालूम चला कि साइबर फ्रॉड ने उसके बैंक खाता से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली है। इसके बाद उन्होंने एटीएम का पिन बदल कर खाता को फ़्रीज़ करा दिया। थानेदार भगीरथ प्रसाद ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। छानबीन की जा रही है।
लॉक्डाउन के चलते साइबर क्रिमिनल ज़्यादा सक्रीय हो गए हैं। अपने फोन का या atm का पास वर्ड किसी को ना बताएँ । अनजान व्यक्ति की फ़ोन कॉल ना अटेंड करें।
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में कई घरों के में दवा से लेकर रोटी पर आफत
अनोखी शादी: बाढ़ को पारकर ब्याह रचाने बाजे-बाराती संग पहुंचा दूल्हा
कोविड इलाज मे लापरवाही नही होगी बर्दाश्त, बोले कलेक्टर
कांटी थाना पुलिस पर बाढ पीडितों पर फायरिंग का आरोप