मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में 10 फरवरी से हफ्ते में दो दिन चलेगी कैंसर OPD

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Feb 2021, 4:04 PM IST
  • कैंसर के मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की ओर ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाकर मरीजों की पहचान की जाएगी और संभावित मरीजों को इलाज के लिए रिसर्च सेंटर भेजा जाएगा.
फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर. जिले के सदर अस्पताल में स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में 10 फरवरी से कैंसर ओपीडी सेवाएं चालू कर दी जाएंगी. इस सेवा को हफ्ते में दो दिन शुरू किया जाएगा. बुधवार और शनिवार को मरीजों को कैंसर ओपीडी की सुविधा मिलेगी. इस संबंध में कैंसर रिसर्च सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ. रविकांत सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ओपीडी सुविधा मिल जाने से कैंसर के मरीजों को अब शहर से बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

डॉ. रविकांत सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में एक नियमित कार्यालय काम करेगा. सदर अस्पताल की टीम दो दिन यहां पर मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगी और सप्ताह में चार दिन ग्रामीण इलाकों में टीम की ओर से शिविर लगाए जाएंगे. जो मरीज मिलेंगे, उन्हें रिसर्च सेंटर में लाकर इलाज किया जाएगा.  उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. चंदा राय, डॉ. सरिता कलिता, स्टाफ रामा यादव, मंजरी गुप्ता, भारती कुमारी, रंजीत और प्रिंस कैंसर रोगियों की पहचान करने और काउंसलिंग में सहयोग कर रहे हैं. 

मुजफ्फरपुर: बर्थडे में बुला दो भाइयों की हत्या, हत्यारों ने शवों को अलग अलग जगह फेंका

कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की ओर से मरीजों की पहचान कर उन्हें रिसर्च सेंटर में इलाज की सुविधा दी जाएगी. संभावित मरीजों की पहचान होने के बाद उन्हें एसकेएमसीएच परिसर में कैंसर रिसर्च सेंटर रेफर किया जा रहा है. पटना के अस्पताल में मरीजों को सुविधा मिल जाने से काफी राहत महसूस होगी. उन्हें अब कैंसर के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें