रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के प्लेटफॉर्म फिक्स न होने से परेशान हुए यात्री

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 7:55 AM IST
  • मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के प्लेटफॉर्म की संख्या फिक्स न होने के कारण यहां यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. खासकर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली हावड़ा और देहरादून प्लेटफॉर्म नंबर तय नहीं हुआ है.
प्लेटफॉर्म की संख्या फिक्स न होने के कारण यहां यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है

मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के प्लेटफॉर्म की संख्या फिक्स न होने के कारण यहां यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. खासकर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली हावड़ा और देहरादून प्लेटफॉर्म नंबर तय नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि रोजाना चलने वाली मिथिरा एक्सप्रेस और साप्ताहिक देहरादून जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन का प्लेटफॉर्म अकसर बदलता रहता है, जिससे यात्रियों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

प्लेटफॉर्म संख्या बदलते रहने के कारण यात्रियों को अकसर अनाउंसमेंट के भरोसे रहना पड़ता है. लेकिन कई बार अनाउंसमेंट भी नहीं की जाती है, जिससे यात्रियों की ट्रेनें भी छूट जाती हैं. यह मामला कई यात्रियों के साथ हो चुका है, जिससे उन्होंने गुस्से में आकर हंगामा भी किया था. हैरान करने वाली बात तो यह है कि यात्रियों की शिकायतों के बाद भी रेलवे प्रशास इस बात को लेकर सतर्क नजर नहीं आ रहा है और अभी तक प्लेटफॉर्म की संख्या भी फिक्स नहीं की गई है.

बता दें कि रक्सौल से हावड़ा तक जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 2,5 व 6 नंबर प्लेटफॉर्म संख्या निर्धारित की गई थी, लेकिन ट्रेन अकसर निर्धारित प्लेटफॉर्म को छोड़कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंच रही है. ऐसे में मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के इंतजार में खड़े लोगों को दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में भी काफी परेशानी होती है. इन स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव केवल 5 मिनट का ही होता है, जिससे कई बार यात्रियों के इधर-उधर भागने में ही ट्रेन छूट जाती है. ऐसा ही हाल देहरादूर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का भी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें