मुजफ्फरपुर: जाम से हो रहे शहर के लोग परेशान, निगम ढूंढने में लगा है समाधान

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Nov 2020, 7:59 PM IST
  • सड़कों पर अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग के कारण जाम लगा रहता है.  कई इलाकों में अवैध पार्किंग के चलते दिन भर जाम लगा रहता है. निगम अब समस्या के हल के लिए वाहनों की पार्किंग को जमीन की तलाश कर रहा है
राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे भीषण जाम में फंसी गाड़ियां

मुजफ्फरपुर. शहर की सड़कों पर जाम का मिलना आम बात होती जा रही है. इसका कारण शहर में पार्किंग स्थल का ना होना है. जिस कारण लोग सड़कों पर दोपहिया और चारपहिया वाहन खड़ा कर देते हैं और लंबा जाम लग जाता है और दिन भर तक यातायात व्यवस्था खराब ही रहती है. हालांकि पार्किंग स्थल के लिए निगम की ओर से जमीन की तालाश की जा रही है.

नगर आयुक्त रंजन मैत्रेय निगम की खाली जमीन का रिकार्ड ढूंढ रहे हैं. इसके साथ-साथ अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद भी निगम टीम को लेकर जमीन की तलाश में शहर में घूम रहे हैं. इससे पहले भी जाम की समस्या के हल के लिए प्रशासन की ओर से कोशिश की गई थी और शहर में दो दर्जन से अधिक स्थानों को पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया था लेकिन सब कुछ फाइलों में ही बंद होकर रह गया और जाम की समस्या अब शहरवासियों की परेशानी का सबब बन चुकी है.जिस कारण निगम फिर एक बार इस कवायद में लगा है.

मुजफ्फरपुर: बच्चों के अधिकार और सुरक्षा के लिए चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड गठित

शहर में सबसे ज्यादा खराब हालात मोतीझील, सरैयागंज, जवाहर लाल रोड, छोटी सरैयागंज रोड, कल्याणी चौक के हैं. इन इलाकों में सड़कों पर वाहनों को खड़े कर लोग खरीदारी करने लगते हैं और सारा दिन जाम लगा रहता है. मोतीझुल पुल हालात और बदतर होते हैं, अवैध पार्किंग की वजह से यातायात अवरुद्ध रहता है. ऐसा ही हाल अवैध पार्किंग के चलते कल्याणपुरी चौर का रहता है. सारा दिन जाम लगे रहने से लोग परेशान रहते हैं. हालांकि मोतीझील पुल के नीचे का भाग पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित है, लेकिन वहां भी फुटपाथ पर दुकानें लगाने वालों ने कब्जा कर रखा है. ऐसे में निगम किसी ऐसे स्थान की तलाश में हैं जहां पार्किंग स्थल बनाया जा सके.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें