एलएस कॉलेज में निशुल्क UPSC, BPSC की तैयारी, कल से लगेगी पुलिस पाठशाला
- मुजफ्फरपुर में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिले के एलएस कॉलेज में 24 फरवरी से पुलिस पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर. एलएस कॉलेज में 24 फरवरी से पुलिस पाठशाला लगेगी. इसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने बैठक कर समीक्षा की. जिसमें प्रिंसिपल डॉ. ओपी राय ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ पाठशाला को चलाने की रूपरेखा तैयार की. एलएस कॉलेज में 24 फरवरी से उद्घाटन के साथ ही कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. नए स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए 28 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. प्रवेश के लिए पांच मार्च को ऑनलाइन परीक्षा होगी.
प्रिंसिपल डॉ. ओपी राय ने बताया कि पुलिस पाठशाला के संचालन के लिए टीम का गठन किया गया है. जिसमें प्रो. राजीव कुमार, अरदेंदु कुमार, भारत भूषण और राजेश्वर कुमार को शामिल किया गया है. इन कक्षाओं में स्टूडेंट्स के साथ डीएम, एसएसपी और पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों सहित बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक अपने अनुभव सांझा करेंगे.
बिहार बिजली उपभोक्ता को ज्यादा ढीली करनी होगी जेब, मीटर जांच के रेट बढ़े
इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह ने बताया कि इससे पहले की गई कक्षाओं के आयोजन में कई स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुके हैं. बैठक में वरीय अधिकारियों सहित सीएस तिवारी, गणेश गुंजन, सौरभ तिवारी, विकास कुमार राय, ललित किशोर, उपेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल रहे. पुलिस पाठशाला को लेकर सभी ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे और उसके बाद ही कक्षाओं के संचालन की रूपरेखा तैयार की गई.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: जहरीली शराब से दंपति की मौत! अफवाह या सच पता लगाने के लिए SSP गए घर-घर
कैंपस प्लेसमेंट में मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 7 स्टूडेंट्स का चयन
मुजफ्फरपुर: मोबाइल छीन कर भाग रहे दो बदमाशों को भीड़ ने पकड़ा,दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में हफ्ते में दो दिन दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज