मुजफ्फरपुर में बिना शुल्क लिए प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण करेगी निजी एजेंसी

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 3:40 PM IST
  • शहर में प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण गंभीर समस्या बना हुआ है. इसके हल के लिए कोलकाता की निजी एजेंसी ने महापौर और निगम आयुक्त के समक्ष  बिना शुल्क प्लास्टिक वेस्ट के निस्तारण का प्रस्ताव रखा है. निगम आयुक्त का कहना है कि सशक्त स्थायी समिति से मंजूरी मिलने के बाद एजेंसी को काम दिया जाएगा.
मुजफ्फरपुर नगर निगम (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर. निगम की ओर से मुजफ्फरपुर से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के निजी एजेंसी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. शहर से अब प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण कोलकाता की निजी एजेंसी करेगी. एजेंसी को यह कार्य तीन माह के लिए दिया गया है. एजेंसी ने निगम को बिना किसी शुल्क के सेवा देने का प्रस्ताव दिया था. अब शहर से निजी एजेंसी निगम से बिना कोई शुल्क लिए प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण करेगी. गौरतलब है कि निगम के साथ शहर के लोग भी प्लास्टिक वेस्ट के कारण परेशान थे क्योंकि प्लास्टिक वेस्ट के कारण शहर की नालियों में पानी का बहाव अवरुद्ध होने के कारण परेशानी पेश आती थी, अब इससे निजात मिल सकती है.

कोलकाता की निजी एजेंसी क्लीयर क्लाउड शहर के प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण करेगी. एजेंसी की ओर से महापौर सुरेश कुमार एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय को प्लास्टिक वेस्ट के नि:शुल्क निस्तारण का प्रस्ताव दिया गया था. निगम ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एजेंसी को देने का फैसला किया है. नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की मंजूरी के बाद एजेंसी का प्रस्ताव पास कर दिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर:डायमंड क्रिकेट क्लब ने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी को 11 रनों से हराया

एजेंसी के चीफ ऑपरेटिंग अफसर नवीन अग्रवाल के मुताबिक एजेंसी प्लास्टिक वेस्ट क्लेक्ट करके रीसाइकिल के लिए अपने खर्च पर भेजेगी. निगम से इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. निगम आयुक्त इस बारे में कहना है कि प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण गंभीर समस्या बना हुआ है. रौतनिया डंपिग ग्राउंड पर सैकड़ों टन प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित है. एजेंसी की ओर से प्लास्टिक वेस्ट के निस्तारण के साथ डंपिंग प्वाइंट को मच्छर-मक्खी मुक्त करने का काम भी किया जाएगा. सशक्त स्थायी समिति से मंजूरी मिलने के बाद एजेंसी को काम दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें