मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने की कवायद तेज, बियाड़ा में प्रक्रिया शुरू

Smart News Team, Last updated: Sat, 27th Feb 2021, 9:50 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में लाइसेंस बनाने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसका कारण यहां कोई भी मोटर ड्राइविंग स्कूल का ना होना है. डीटीओ के मुताबिक बियाड़ा में ड्राइविंग स्कूल खोलने की कवायद चल रही है पर अंतिम डिसीजन लिया जाना अभी बाकी है. जल्द ही बियाड़ा में ट्रेनिंग स्कूल खोला जाएगा.
फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर. जिले में मोटर ड्राइविंग स्कूल खोलने को लेकर प्रक्रिया शुरू करने संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिसके तहत पथ परिवहन निगम की ओर से बेला स्थित बियाडा की जमीन पर ट्रेनिंग स्कूल खोलने को लेकर कवायद की जा रही है. इस संबंध अंतिम फैसला लिया जाना अभी शेष है. यह जानकारी डीटीओ रजनीश लाल ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यालाय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देश जारी कर स्कूल खोलने संबंधी आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है.

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर में एक भी ड्राइविंग स्कूल नहीं है. इससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिले में स्कूल खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा मिल जाएगी. कॉमर्शियल लाइसेंस और गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग लेने में काफी सुविधा हो जाएगी. अभी लोगों को लाइसेंस बनवाने को लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूल का खुलना लोगों को राहत देगा.

मुजफ्फरपुर: बहू भोज में पहुंची पार्षद ने शर्मिंदगी के चलते करवाई गली की सफाई

डीटीओ रजनीश लाल के मुताबिक पथ परिवहन निगम की बेला स्थित बियाड़ा की जमीन पर ट्रेनिंग स्कूल खोले जाने की संभावना है. इस संबंधी प्रोसेस जारी है लेकिन फाइनल डिसीजन के बाद ही इस पर काम शुरू किया जाएगा. दूसरी ओर कोरोना के दोबारा फैलने की खबरों के कारण इसे लेकर फाइनल डिसीजन लिए जाने में देरी होना स्वाभाविक है. विभाग की ओर से पूरा प्रयास है कि इसे फाइनल कर बियाड़ा में जल्द से जल्द ट्रेनिंग स्कूल खोला जाए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें