मुजफ्फरपुर में रेल अधिकारियों को जनवरी में ही आरआरआई कार्य पूरा करने के लक्ष्य
- आरआरआई ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बैठक का आयोजन कर 30 स्टेशन मास्टरों का जानकारी दी गई. रेल अधिकारियों को आरआरआई के पेंडिंग पड़े कार्य जल्द पूरे करने की जिम्मेदारी दी गई है
_1609559061711_1609559067758_1609922505422.jpg)
मुजफ्फरपुर. रेल अधिकारियों को जनवरी में ही आरआरआई कार्य पूरे करने का लक्ष्य दिया गया है. स्टेशन के सभा कक्ष में इसे लेकर हुई बैठक में मुजफ्फरपुर जंक्शन एरिया में रूट-रिले-इंटरलॉकिंग का कार्य पिछड़ा हुआ है, इस पर विचार चर्चा की गई. जिसके बाद रेल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई कि इस कार्य को जल्द पूरा किया जाए. गौर हो कि हाजीपुर सहित कई छोटे-छोटे स्टेशनों पर आरआरआई संबंधी कार्य पूरे हो चुके हैं.
इस संबंधी रेल क्षेत्रीय अधिकारी टीके मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 30 स्टेशन मास्टरों ने भाग लिया. उन्हें आरआरआई ऑपरेटिंग करने संबंधी ट्रेनिंग दी गई और टेस्टिंग के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में बताया गया. बैठक में सभी विभागों के सुपरवाइजर में मौजूद रहे.
पटना समेत बिहार के इन 3 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन अभियान शुरू
एरिया अफसर के मुताबिक केबल टेस्टिंग का काम पूरा ना होने के चलते डेट को बढ़ाया गया है पहल 1 जनवरी से प्री-एनआई होने का अनुमान था. अब प्री-एनआई का काम 15 जनवरी तक शुरू होने की उम्मीद है. बैठक में बताया गया कि पहले माल गाड़ी चलाई जाएगी. नारायणपुर अनंत में मालगाड़ियों के गार्ड व लोको पायलट बदले गए हैं. दरभंगा, मोतिहारी, सीतामढ़ी आदि लाइन के बारे में भी जानकारी दी गई. बैठक में स्टेशन प्रबंधक प्रियदर्शी राजीव, आमोद कुमार आदि सहित विभिन्न विभागों के प्रभारियों सहित आधिकारी शामिल हुए.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर न्यूज: हेल्पलेस है उत्तर बिहार में कोरोना कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर
मुजफ्फरपुर: विदेशी शराब की तस्करी में महिला प्रधान समेत 3 अरेस्ट,7 लाख कैश बरामद
मुजफ्फरपुर में जल व्यवसाय को लेना होगा लाइसेंस, वार्डों में लगेंगी एलईडी लाइटें
मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण से राहत को शहर के चौक चौराहों को कराया जाएगा खाली