मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण से राहत को शहर के चौक चौराहों को कराया जाएगा खाली

Smart News Team, Last updated: Tue, 29th Dec 2020, 1:40 PM IST
  • डीएम के निर्देश पर एडीएम राजेश कुमार ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए टीम गठित कर ली है. इस बार अतिक्रमण हटाने वाले स्थान पर दोबारा अतिक्रमण ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा
निगम के अतिक्रमण अभियान को देखते लोग

मुजफ्फरपुर. शहर को अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए डीएम की ओर से जारी निर्देश पर आरसीडी व निगम की टीम को क्षेत्र की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. इसी के तहत अब शहरी इलाकों में सभी चौक चौराहों को खाली कराया जाएगा. एक-एक करके शहर की सभी सड़कों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी है.

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर एडीएम राजेश कुमार ने इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए टीम गठित कर ली है. पथ निर्माण मंडल के कार्यपालक अभियंता और नगर निगम को इ स संबंध में रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है. राइट ऑफ वे(आरओवी) के तहत शहर के सभी चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाकर खाली कराया जाएगा. इतना ही नहीं इसके साथ अतिक्रमण हटाए जाने वाले स्थान पर दोबारा अतिक्रमण ना हो इसकी भी निगरानी रखी जाएगी.

सेना में भर्ती के समय गलत पते को बदलने के लिए विज्ञापन और शपथ पत्र देना जरूरी

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार के मुताबिक सभी चौक चौराहों से 200 मीटर की परिधि में जो भी अतिक्रमण होगा उसे हटाया जाएगा. इस बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण ना हो इसके लिए भी जिम्मेदारी तय की जाएगी क्योंकि ऐसा अकसर देखा गया है कि जिस स्थान से अतिक्रमण हटाया जाता है मगर वहां फिर से अतिक्रमण कर लिया जता है. जिन इलाकों में जाम की समस्या ज्यादा रहती है पहले अतिक्रमण वहां से हटाने की कवायद चल रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें