Shanidev Puja: शनिवार के दिन करें ये उपाय, शनिदेव प्रसन्न होकर देंगे आशीर्वाद
- शनिवार का दिन शनिदेव की पूजा के लिए जाना जाता है. इस दिन पूजा के साथ अगर आप कुछ विशेष उपाय करेंगे तो इससे शनिदेव शीघ्र प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देंगे. आइये जानते हैं कौन से हैं वो उपाय.

शनि देव को न्याय और कर्मों का देवता माना जाता है. शनि देव व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. कहा जाता है जिसकी कुंडली में शनि अशुभ स्थान पर बैठे होते हैं, उस इंसान को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शनि की बुरी दृष्टि के कारण ही शनि ढैय्या और शनि की साढ़े साती से भी कई लोग परेशान होते हैं. 9 ग्रहों के समूह में इन्हें सबसे क्रूर माना गया है. लेकिन शनि देव जिससे प्रसन्न हो गए उसका बेड़ा पार हो जाता है. शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं. शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन इन उपायों को जरूर करें.
शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय
1.काले चनों का भोग लगाएं-
तीन बर्तनों में सवा-सवा किलो काले चने अलग-अलग भिगो दें. शनिवार के दिन स्नान करने के बाद शनि देव की पूजा करें और फिर इन चनों को सरसों के तेल में छौंके दें. इस चने का भोग पहले भगवान को लगाएं. पूजा के बाद पहला सवा किलो चना भैंसे को खिला दें, दूसरा सवा किलो चना कुष्ट रोगियों को बांट दें और तीसरे सवा किलो चने को अपने ऊपर से उतार कर अपने घर से दूर किसी ऐसी जगह रख आएं, जहां कोई जाता न हो.
Mahashivratri 2022: कैसे मिली शिवजी को तीसरी आंख, रहस्य जान हो जाएंगे हैरान
2. सरसों के तेल का दीपक-
शनिवार के दिन शाम के समय किसी बरगद और पीपल के पेड़ के नीचे एक सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके बाद इसमें दूध और धूप चढ़ाएं.
3.हनुमान जी का पूजा-
शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शाम में इस दिन हनुमान जी की भी पूजा जरूर करें. हनुमान जी की पूजा में सिन्दूर चढ़ाएं. काले तिल के तेल के दीपक से आरती करें और नीले रंग का फूल चढ़ाए.
Ekadashi 2022: विजया एकादशी पर करें श्री हरि विष्णु की पूजा हर क्षेत्र में होगा विजय
अन्य खबरें
Ekadashi 2022: 26 या 27 कब है विजया एकदाशी व्रत, जानें सही डेट, पूजा मुहूर्त और उपाय
Phalgun 2022: 17 फरवरी से शुरू हो रहा है फाल्गुन, इन कामों के लिए है शुभ समय
Promise Day 2022: 'पल पल साथ निभाएंगे..' प्रॉमिस डे पर पार्टनर को भेजे ये प्यार भरे मैसेज
Valentine's Day 2022: शादीशुदा कपल ऐसे मनाएं वैलेंटाइन डे, प्यार हो जाएगा जवां