मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में हफ्ते में दो दिन दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Feb 2021, 8:43 PM IST
  • सिविल सर्जन हरेंद्र आलोक ने बताया कि कोरोना की दूसरी डोज के लिए वैक्सीन सदर अस्पताल में पहुंच गई है. दूसरी डोज सदर अस्पताल, पीएससी के साथ प्रसाद अस्पताल और केजरीवाल अस्पताल में भी लगाई जाएगी. सोमवार और गुरुवार को दूसरी डोज दी जाएगी और बाकी चार दिन फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा.
कोरोना वैक्सीन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुजफ्फरपुर. कोरोना वैक्सीन के पहले चरण में मुजफ्फरपुर में 16047 हेल्थ वर्कर्स को पहली डोज दी जा चुकी है. शहर में दूसरी डोज के लिए वैक्सीन सदर अस्पताल में आ चुकी है और यहां सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को दूसरी डोज दी जाएगी. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र आलोक ने दी. बाकी चार दिन फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस लाभार्थी ने जिस केंद्र पर पहली डोज की वैक्सीनेशन ली है, उसी केंद्र पर उन्हें दूसरी डोज की वैक्सीनेशन मिलेगी.

डॉ. हरेंद्र आलोक के मुताबिक कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज सदर अस्पताल, पीएससी के साथ प्रसाद अस्पताल और केजरीवाल अस्पताल में भी लगाई जाएगी. इस महीने के अंत तक स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज देने का काम पूरा हो जाएगा. इम्युनाइजेशन आफिसर के अनुसार 16 जनवरी को पहली डोज लेने वालों को दूसरी डोज देने के लिए मैसेज भेजा जा रहा है.

CM नीतीश का अधिकारीयों को निर्देश, कहा- पता करें कोई धान बेचने से वंचित तो नहीं

उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगानी शुरू की गई थी. पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण में कोरोना रोकथाम में लगे कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी. दूसरा चरण मार्च महीने में पूरा होना है. इसके बाद तीसरे चरण में पचास से अधिक उम्र के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. गौर हो कि पहले चरण के वैक्सीनेशन में जो लक्ष्य तय किया गया है, वो सौ फीसद पूरा नहीं हो पाया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें