Pradosh Vrat 2022: सोम प्रदोष व्रत पर बन रहा ये विशेष संयोग, पूजा का मिलेगा पूरा फल
- सोम प्रदोष व्रत सोमवार 28 फरवरी को रखा जाएगा. इस बार प्रदोष व्रत पर विशेष संयोग बन रहा है, जिसमें भगवान भोलेनाथ की पूजा करना शुभ होगा. आइये जानते हैं सोम प्रदोष व्रत पूजा विधि, व्रत नियम और मुहूर्त.

हिंदू धर्म में हर पूजा पाठ का दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित होता है. जिस तरह श्री हरि विष्णु के लिए एकादशी का दिन महत्वपूर्ण माना जाता है. ठीक उसी तरह हर माह की त्रयोदशी तिथि का दिन प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. ये दिन भगवान भोलेनाथ की अराधना के लिए महत्वपूर्ण है. इस बार फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि सोमवार 28 फरवरी को पड़ रही है. इसलिए इसी दिन सोम प्रदोष व्रत रखा जाएगा और भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अराधना की जाएगी. सोवार पड़ने के कारण इसे सोम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है.
प्रदोष व्रत पूजा शुभ मुहूर्त-
प्रदोष व्रत- सोमवार 28 फरवरी 2022
प्रदोष व्रत पूजा का मुहूर्त- शाम 06 बजकर 20 मिनट से रात 08 बजकर 49 मिनट तक
शुभ योग- इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07 बजकर 02 मिनट से शुरू होगा, जो अगले दिन मंगलवार, 1 मार्च की सुबह 5 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.
प्रदोष व्रत- सोमवार 28 फरवरी 2022
लंबे बाल रखना शख्स को पड़ा भारी, जब टोपी उतरी तो बॉस ने नौकरी से निकाला
प्रदोष व्रत पूजा का मुहूर्त- शाम 06 बजकर 20 मिनट से रात 08 बजकर 49 मिनट तक
शुभ योग- इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07 बजकर 02 मिनट से शुरू होगा, जो अगले दिन मंगलवार, 1 मार्च की सुबह 5 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.
प्रदोष व्रत में पूजा की विधि-
प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें फिर किसी मंदिर या घर पर ही पूजा की तैयारी करें. शिवजी को पूजा में बेलपत्र,धूप, दीप, अक्षत, गंगाजल आदि से पूजन करें. पूजा के दौरान 'नम: शिवाय ओम नमः' शिवाय मंत्र का जाप जरूर करें और आखिर में आरती करें.
Ekadashi 2022: विजया एकादशी पर आज ऐसे करें विष्णुजी की पूजा, जानें नियम और शुभ मुहूर्त
अन्य खबरें
Shanidev Puja: शनिवार के दिन करें ये उपाय, शनिदेव प्रसन्न होकर देंगे आशीर्वाद
Ekadashi 2022: 26 या 27 कब है विजया एकदाशी व्रत, जानें सही डेट, पूजा मुहूर्त और उपाय
Phalgun 2022: 17 फरवरी से शुरू हो रहा है फाल्गुन, इन कामों के लिए है शुभ समय
Promise Day 2022: 'पल पल साथ निभाएंगे..' प्रॉमिस डे पर पार्टनर को भेजे ये प्यार भरे मैसेज