बीआरए विवि के स्नातक भाग-3 के रिजल्ट में पेंडिंग मामलों से स्टूडेंट्स परेशान

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Mar 2021, 6:50 PM IST
  • दो दिन पहले बीआरए बिहार यूनवर्सिटी की ओर से घोषित किए गए स्नातक पार्ट थ्री के रिज्लट में बहुत से मामले पेंडिंग होने के चलते स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही है. स्टूडेंट्स का कहना है कि विवि की ओर से कॉलेज और कॉलेज विवि के चक्कर लगवा रहा है. उन्होंने आवेदन के लिए 15 दिन के तय समय को भी बढ़ाने को कहा है.
सांकेतिक तस्वीर

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी ने दो दिन पहले ही ग्रेजुएशन का पार्ट थ्री का परिणाम जारी किया है. इस परीक्षा परिणाम को घोषित किए जाने के बाद भी बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनका रिजल्ट घोषित नहीं किया गया और दो दिन बाद भी पेंडिग है. जिसे लेकर स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गत दिवस बड़ी गिनती में स्टूडेंट्स पेंडिंग रिजल्ट में सुधार करवाने को पहुंचे थे लेकिन उन्हें इसके लिए अपने कॉलेज में जाने के लिए कहा गया.

आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय में पहुंचे स्टूडेंट्स को ना सिर्फ अपने कॉलेज में जाकर आवेदन करने की बात कही गई. इसके साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें अपने रिजल्ट में सुधार कराने के लिए मात्र 15 दिन का समय दिया गया है. स्टूडेंट्स का कहना है कि पार्ट थ्री के रिजल्ट में पेंडेसी के चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्हें कभी कॉलेज से विवि भेजा जा रहा है और कभी विवि से कॉलेज जाने के लिए कहा जाता है. विश्वविद्यालय की गलती की वजह से स्टूडेंटस परेशान हो रहे हैं.

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर इंजीनियर ने लगाई फांसी,साइबर कैफे में लटका मिला शव

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की ओर से जब से रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं. विद्यार्थी परिषद की ओर से रिजल्ट में पेंडेंसी का मुद्दा सीनेट की बैठक में भी उठाया गया. आवेदन के लिए समय सीमा कम दिए जाने से स्टूडेंट्स परेशान हो रहे हैं. इसमें सुधार कब होगा अभी तक तय नहीं किया गया है. इसमें बदलाव होना चाहिए ताकि स्टूडेंट्स को परेशानी ना हो. इस संबंध में एग्जाम कंट्रोलर डॉ. मनोज कुमार का कहना है कि यदि किसी कॉलेज की ओर से आवेदन नहीं लिए जाते तो शिकायत की जाए. आवेदन मिलने के बाद पेंडिंग में जल्द सुधार किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें