मुजफ्फरपुर में लगेंगे तीन पावर सब स्टेशन, बिजली कटों से मिलेगी लोगों को राहत
- मुजफ्फरपुर में लोगों को नए साल में गर्मियों में निर्बाध बिजली की सप्लाई मिलेगी. लोगों को बिजली कट के साथ-साथ पावर ट्रिप होने और लो वोल्टेज की परेशानी से भी छुटकारा मिला जाएगा.
_1608196118816_1608196122874_1609653749168.jpg)
मुजफ्फरपुर. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से मुजफ्फरपुर के लोगों को इस बार बिजली कटों से राहत देने के लिए तीन नए पावर सब स्टेशन देने की तैयारी है. रामदयालु स्थित सर्किल कार्यालय में नया पावर सब स्टेशन तैयार हो चुका है और यहां पर ट्रांसफार्मर का ट्रायल भी हो गया है. कुछ तकनीकि कार्यों को भी तेजी से कम किया जा रहा है. इसके साथ ही सिटी पार्क और कन्हौली पावर सब स्टेशन भी चालू करने की तैयार है.
रामदयालु पावर सब स्टेशन को जनवरी में ही चालू कर दिया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर प्रमंडल के विद्युत अधीक्षण अभियंता रीतेश कुमार ने बताया कि सिटी पार्क पावर सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर का भी ट्रायल हो जाएगा और कन्हौली पावर सब स्टेशन फरवरी के अंत तक चालू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि नए वर्ष में गर्मियों में लोगों को बिजली कटों से राहत मिलेगी और अच्छी बिजली सप्लाई मिलेगी.
मुजफ्फरपुर: सुविधा एप से नए बिजली कनेक्शन में हो रही दिक्कतें, लग रहे दो महीने
पावर सब स्टेशन रामदयालु और सिटी पावर को अलग-अलग लाइन से जोड़ा जा रहा है. जिससे रामदयालु, अघोरी बाजार चौक इलाके में निर्बाध बिजली सप्लाई होगी. रामदयालु मुक्तिनाथ मंदिर के नजदीक पावर सब स्टेशन से छोटा फीडर निकाला जा रहा है. इससे घरों में बिजली ट्रिप करने और लो वोल्टेज की परेशानी नहीं होगी. भिखनपुरा पावर ग्रिड से अंडर ग्राउंड बिजली की तार डालकर रामदयालु पावर सब स्टेशन से जोड़ा गया है. ओवरब्रिज के पास हाईवे पर लाइन क्रॉस की प्रक्रिया भी कंप्लीट हो गई है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर:कीटनाशक लदे ट्रक से 195 कार्टन विदेशी शराब बरामद, 6 तस्कर भी गिरफ्तार
दहेज के लिए महिला का हुआ था मर्डर! डेढ़ साल बाद मुजफ्फरपुर में मिली जिंदा
CM नीतीश कैबिनेट ने दी मुजफ्फरपुर में 7 नए नगर पंचायत के गठन को मंजूरी
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के सांइस वर्ग के सभी विषयों में छात्राएं रही टॉपर