मुजफ्फरपुर: गली-मोहल्लों तक लगे कूड़े के ढेर दे रहे बीमारियों को दावत,लोग परेशान

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Nov 2020, 7:02 PM IST
  • त्योहारी सीजन पर शहर में हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. निगम कूड़े को उठाने में पूरी तरह विफल साबित हुआ है. जिससे लोगों में निगम के प्रति नाराजगी है. शिकायतों पर मेयर और नगर आयुक्त ने स्वयं कई स्थानों से कूड़ा उठवाया लेकिन शहरवासी का इस समस्या के कारण परेशानी झेलने को मजबूर हैं.
निगम शहर से कचरा उठाने में पूरी तरह विफल साबित हुआ है

मुजफ्फरपुर. नगर निगम कर्मियों की चुनावी ड्यूटी लगने और फिर त्योहारी सीजन के कारण नगर निगम की सफाई का बुरा हाल हो चुका है. शहर के हर गली मोहल्ले में कचरे के ढेर लगे हुए हैं और उन्हें उठाने की कोई जहमत नहीं उठा रहा. हर तरफ नारकीय हालात बने हुए हैं और सैकड़ों टन कचरा शहर के गली मोहल्लों में जमा है. लोगों की शिकायतें मिलने पर गुरुवार को स्वयं महापौर सुरेश कुमार और नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के लिए निकले और जगह-जगह जमा कचरे को उठवाया लेकिन अभी भी कई स्थानों पर इतनी गंदगी जमा है कि लोगों का सांस लेना दूभर हुआ पड़ा है.

गली-मोहल्लों तक लगे ये कूड़े के ढेर बीमारियों को दावत दे रहे हैं. इस समस्या से निजात देने के लिए महापौर एवं नगर आयुक्त ने शहर का भ्रमण किया और जगह-जगह जमा कचरे को स्वयं हटवाया। महापौर सुरेश कुमार ने नारकीय हालात के लिए अपर नगर आयुक्त को कठघरे में खड़ा किया है. कचरे का निष्पादन नहीं होने से वार्ड पार्षदों में भारी नाराजगी है. उनका कहना है कि निगम प्रशासन संसाधन उपलब्ध कराने में विफल साबित हुआ है.

मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 490 व चांदी 2210 रुपए गिरी, आज का मंडी भाव

त्योहारी सीजन होने के कारण भी लोग घरों एवं दुकानों की सफाई कर निकल रहे कचरे को सड़कों पर डाल रहे हैं. जिस कारण जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है लेकिन उसका उठाव नहीं हो रहा है. धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए शहरवासियों को कचरे के ढेरों से होकर गुजरना पड़ रहा है. घरों एवं दुकानों की सफाई के कारण सामान्य दिनों की तुलना में तीन से चार गुणा अधिक कचरा निकल रहा है. नगर निगम अपने संसाधनों के बल पर उसको ठिकाने लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है. इससे लोगों में नाराजगी दिख रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें