Video: पार्टी में हुई चाऊमीन की लूटपाट, लोग बोले- भुक्कड़ मेहमान
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पार्टी में ढ़ेरों मेहमान चाऊमिन के लिए प्लेट लेकर खड़े हैं और जैसे ही एक शख्स चाऊमिन लेकर आता है तो सभी उस पर टूट पड़ते हैं. आखिर में जो हाल होता है उसे देख आप हैरान रह जाएंगे.

शादी पार्टी में तरह तरह के व्यंजन खाने को मिलते हैं. कई लोगों के पार्टी में जाने का असल कारण भी यही होता है कि पार्टी में कई तरह के पकवान खाने को मिलेंगे. वहीं बात जब चाइनीज फूड की हो तो, ये किसे पसंद नहीं होता.आज कल बड़े लेकर बच्चे तक चाऊमिन के लवर हैं. लेकिन चाऊमिन खाने के लिए आपने कभी लूटपाट देखी है क्या? अगर नहीं देखी तो यहां देख लीजिए. अब ऐसे लोगों को चाऊमिन लवर कहा जाए या भुक्कड़ इसका फैसला आप वीडियो देखने के बाद खुद कर लीजिए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पार्टी में मेहमानों की भीड़ चाऊमिन पर टूट पड़ती है और चाऊमिन आते ही लूटपाट शुरू हो जाती है. खाने के पास चाऊमिन वाला बर्तन खाली हो जाता है.एक शख्स चाऊमिन लेकर बर्तन पर डालने के लिए आता है. लेकिम हाथ में प्लेट लिए मेहमानों की भीड़ उस पर टूट पड़ती है और उसे बर्तन में चाऊमिन डालने तक का मौका नहीं देती.
Video: इस लड़के का मुर्गा डांस देख खुद मुर्गा भी शरमा जाए, हंसते-हसंते हो जाएंगे लोटपोट
आखिरकार शख्स जैसे तैसे चाऊमिन को डालता ही है कि झट से चाऊमिन लूट ली जाती है. इस वीडियो को laughtergram नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. शेयर करने के बाद से वीडियो खूब वायरल हो रही है. वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स के मजेदार रिएक्शन भी देखे जा सकते हैं.
एक यूजर ने लिखा -'जन्मों जन्मों के भूखे हैं बेचारे'. दूसरे यूजर ने लिखा है-'गरीबी का ये आलम है'. वहीं एक और यूजर ने लिखा है- ‘हबसी है सब’. वहीं कई लोगों ने हंसने वाली इमोजी कमेंट में शेयर की है.
बच्चों ने बेहद गंदी तरीके से सर्व किया गोलगप्पे, Video देखकर लोगों ने कहा- आज से खाना बंद
अन्य खबरें
Pradosh Vrat 2022: सोम प्रदोष व्रत पर बन रहा ये विशेष संयोग, पूजा का मिलेगा पूरा फल
Shanidev Puja: शनिवार के दिन करें ये उपाय, शनिदेव प्रसन्न होकर देंगे आशीर्वाद
Ekadashi 2022: 26 या 27 कब है विजया एकदाशी व्रत, जानें सही डेट, पूजा मुहूर्त और उपाय
Phalgun 2022: 17 फरवरी से शुरू हो रहा है फाल्गुन, इन कामों के लिए है शुभ समय