Valentine's Day 2022: शादीशुदा कपल ऐसे मनाएं वैलेंटाइन डे, प्यार हो जाएगा जवां
- वैलेंटाइन डे प्यार का दिन होता है. फिर चाहे आप मैरिड कपल हो या अनमैरिड कपल. इस खास दिन पर लोग प्यार का इजहार करते हैं और गिफ्ट्स देकर अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराते हैं. अगर आप शादीशुदा हैं तो आपके लिए वैलेंटाइन डे का दिन और भी स्पेशल है.

वैसे तो प्यार करने या प्यार जताने का कोई खास दिन नहीं होता. खासकर शादीशुद कपल के लिए. उनके लिए हर दिन प्यार भरा होता है. लेकिन शादी के बाद भी हर पति-पत्नी चाहते हैं कि उनका पार्टनर उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दे और वैलेंटाइन डे के दिन उन्हें स्पेशल फील कराए. शादीशुदा कपल के लिए वैलेंटाइन डे ऐसा मौका होता है जब इसे वो एक पति-पत्नी की तरह नहीं बल्कि लवर्स की तरह सेलिब्रेट करते हैं.
अगर आप भी शादीशुदा हैं और सोच रहे हैं कि कैसे वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट किया जाए तो टेंशन न लें. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते हैं. यकीनन इससे आपके रिश्ते में मिठास आएगी और प्यार जवां हो जाएगा.
चॉकलेट डे पर भेजें प्यार भरे Image मैसेज, मोबाइल देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
सरप्राइज गिफ्ट-शादी के बाद आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर एक सरप्राइज गिफ्ट जरूर दें. आप दोनों साथ रहते हैं इसलिए आपको एक दूसरे की पसंद भी मालूम होती है. ऐसे में आप वैलैंटाइन डे के दिन सुबह-सुबह पार्टनर की नींद खुलने से पहले ही उनके पास गिफ्ट रख दें. गिफ्ट देख आपका पार्टनर खुश हो जाएगा. इस तरह वैलेंटाइन डे की सुबह की शुरुआत प्यार और मुस्कुराहट के साथ होगी.
डिनर डेट- शादी के बाद आप दोनों रोजाना साथ बैठकर डिनर करते हैं. लेकिन एक दिन के लिए पत्नी को किचन से छुट्टी दें और बाहर डिनर प्लान करें. डिनर डेट के लिए किसी को साथ न लेकर जाएं. सिर्फ आप दोनों ही जाएं. इस बहाने आप दोनों कुछ वक्त साथ बिताएंगे. कोशिश करें की इस दौरान आप बीते समय के प्यार भरी बातों को याद करें. जैसी पहली मुलाकात , पहला गिफ्ट वो खास पल जिसे आप दोनों ने साथ बिताए. इन यादगार लम्हों के साथ प्यार के दिन की इस शाम को रंगीन करें.
प्यार का इजहाज- शादीशुदा लोग कम ही प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन जब तक प्यार का इजहार न हो तो वैलेंटाइन डे फीका सा लगता है. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी फीलिंग्स पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें. आई लव यू ही प्यार जताने का तरीका नहीं होता. आप अपने पार्टनर को बताएं कि वो आपके लिए कितना स्पेशल है.
Valentine Day पर दिखना है खूबसूरत तो ट्राई करें ये टिप्स, बॉयफ्रेंड हटा नहीं पाएगा नजर
अन्य खबरें
Ratha Saptami 2022: रथ सप्तमी पर करें ये उपाय, सूर्यदेव देंगे धन-संपत्ति और सफलता का वरदान
Rose Day से शुरू हो रहा Valentines Week, पूरे हफ्ते सिर चढ़ेगा इश्क का खुमार
बसंत पंचमी पर मिलेगी मां सरस्वती की कृपा, राशि के अनुसार करें मंत्रों का जाप
पाकिस्तानी बुजुर्ग ने राजा हिंदुस्तानी के गाने पर बजाई धुन, आए हो मेरी..का वीडियो Viral