रसोई में कभी खत्म न होने दें ये 4 चीजें, वरना घर पर आ जाएगा आर्थिक संकट
- घर की रसोई में रखा सामान बरकत का सूचक होता है. किचन के कुछ सामान तो साक्षात मां अन्नापूर्णा का स्वरूप माना जाता है. इसलिए कहा जाता है कि रसोई में कभी इन चीजों की कमी नहीं होनी चाहिए वरना वास्तुदोष होता है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

घर के लिए वास्तु की अहम भूमिका होती है. ज्योतिष में वास्तु को महत्वपूर्ण माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं वास्तु दोष के कारण पैदा होती है. इसलिए वास्तु अगर ठीक रहा तो इन समस्याओं से बचा जा सकता है. घर पर पूजा स्थान के बाद रसोई सबसे अहम हिस्सा होता है. रसोई में रखी चीजें सिर्फ खाना बनाने नहीं बल्कि घर की सुख, समृद्धि और शांति का प्रतीक भी मानी जाती है. इसलिए रसोई से कुछ चीजों को कभी खत्म नहीं होने देना चाहिए.
दरअसल रसोई घर मे रखी इन पांच चीजों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. इसलिए भूलकर भी रसोई से इन चीजों के कभी खत्म न होने दें, वरना इसके नकारात्मक प्रभाव से मां लक्ष्मी रूठ जाएगी और आपको आर्थिक तंगी से जूझना पड़ सकता है. आइये जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं, जिन्हें कभी भी रसोई में पूरी तरह खत्म नहीं होने देना चाहिए.
Viral Video: फैंटा मैगी के बाद आए मिरिंडा वाले गोल-गप्पे, दर्शक बोले- पाप लगेगा
चावल- चावल का सीधा संबंध शुक्र ग्रह से होता है. शुक्र के कमजोर होने से भौतिक सुख सुविधाओं की कमी हो जाती है. इसलिए कभी भी रसोई घर में चावल खत्म होने न दें. रसोई के अलावा थोड़ा चावल पूजा घर में या मंदिर में रखना चाहिए.
आटा-चावल आटा जैसी चीजें हर घर में मिलती है. क्योंकि ये रसोई की महत्वपूर्ण चीज मानी जाती है. लेकिन आटा सिर्फ रोटी बनाने और पेट भरने की चीज नहीं बल्कि इसका संबंध आपके मान-सम्मान से भी होता है.जी हां. दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई से आटा का पूरी तरह खत्म हो जाना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे व्यक्ति के मान सम्मान में हानि पहुंचती है.
हल्दी- हल्दी खाने में स्वाद और रंग रूप लाती है. वहीं हल्दी का संबन्ध गुरु से होता है. गुरु की कृपा से आप जीवन में आने वाली तमाम संकटों से बचे रहते हैं. यदि किसी व्यक्ति पर गुरु दोष लग जाए तो पूरा परिवार में सकंट में आ जाता है. आर्थिक तंगी, शिक्षा में कमी, विवाह में रुकावट जैसी समस्या पैदा होने लगती है. इसलिए अपने रसोई घर में कभी भी हल्दी को पूरी तरह खत्म न होने दें. साथ ही किसी से हल्दी उधार लेने या मांगने से भी बचें.
नमक- नमक ऐसी चीज होती है, जिससे किसी भी जायके का स्वाद पूरा होता है. जिस तरह खाने में नमक गायब होने से उसका स्वाद पूरा नहीं होता, ठीक उसी तरह रसोई में नमक के न होने से घर में उर्जा की कमी हो जाती है और नकारात्म उर्जा प्रवेश होने लगती है. इससे वास्तु दोष लगता है और धीरे धीरे पर आर्थिक संकट छा जाता है. इसलिए कभी भी पूरी तरह किचन से नमक खत्म न होने दे. साथ ही किसी से भी नमक उधार न लें. अगर किसी कारण नमक मांगना पड़ रहा है तो उसे कुछ पैसे जरूर दे दें.
Kharmas 2021: खरमास के बाद बनेंगे विवाह के मुहूर्त, जनवरी 2022 में 10 शुभ लग्न
अन्य खबरें
क्या है खरमास, क्यों एक महीने तक रुक जाते हैं शुभ काम, सभी सवालों के जवाब इस पौराणिक कथा में
सूर्य-मंगल-केतु के त्रिग्रही योग से हो जाएं सतर्क, इन राशि पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव