मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यूटीएस काउंटर से वीसी से मिलेगी ट्रेनों की जानकारी

Smart News Team, Last updated: Sun, 10th Jan 2021, 3:59 PM IST
  • रेलवे की ओर से मुजफ्फरपुर स्टेशन के टिकट काउंटर के पास ही यूटीएस की सुविधा होने से यात्रियों को अब सामान के साथ पूछताछ काउंटर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. उन्हें टिकट काउंटर के पास ही ट्रेनों की जानकारी मिल जाएगी.
फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर. रेलवे की ओर से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सतर्कता बरती जा रही है. यूटीएस काउंटर के पास वीडियो कान्फ्रेंसिंग की पूछताछ प्रणाली सुविधा शुरू की गई है. इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी लेने में काफी सुविधा होगी. अब उन्हें पूछताछ काउंटर के पास बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

गौरतलब है कि सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर, सोनपुर सहित अन्य स्टेशनों पर ये सुविधा काफी समय पहले से शुरू कर दी गई है. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अब यह सेवा शुरू होने से यात्रियों का काफी सुविधा होगी. आरपीएफ पोस्ट के पास स्टेशन के फुट ओवरब्रिज का मुख्य रास्ता बंद होने से यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ काउंटर पर काफी घूमकर जाना पड़ता था. अब उन्हें यह जानकारी यूटीएस पर वीसी के जरिए टिकट काउंटर के पास ही मिल जाया करेगी. यात्रियों के साथ-साथ इस सुविधा के शुरू होने से आरपीएफ, जीआरपी और रेल कर्मचारियों को भी टिकट काउंटर के पास से ही जानकारी मिलने का फायदा होगा.

बंधन बैंक लूट में STF की बड़ी कार्रवाई, तीन लुटेरे अरेस्ट, रुपए बरामद

ट्रेनों के आवागमन की जानकारी के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सिस्टम लगाया गया था लेकिन वह बंद हो गया था. उत्तर बिहार को सबसे अधिक आय देने वाला मुजफ्फरपुर जंक्शन यात्री सुविधाओं के मद्देनजर यह काम किया जा रहा है. अभी यात्रियों के लिए सुविधाओं का काफी अभाव है. जंक्शन के प्लेटफार्म एक की आधी रेल पटरी काफी दिनों से पानी में डूबी है. इससे सिग्नल फेल होने की संभावना बनी है. रेल अधिकारी के मुताबिक तीन नंबर प्लेटफार्म की ओर से पानी की निकासी के लिए नाली निकाली जा रही है. जिससे बारिश के दिनों को छोड़ अन्य दिनों में एक और दो नंबर रेल लाइन पर पानी खड़ा नहीं होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें