मुजफ्फरपुर में जल व्यवसाय को लेना होगा लाइसेंस, वार्डों में लगेंगी एलईडी लाइटें

Smart News Team, Last updated: Tue, 29th Dec 2020, 7:17 PM IST
  • नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर की विकास योजनाओं को पूरा करने पर बल देते हुए कई अहम फैसले लिए गए. आय बढ़ाने के लिए निगम की खाली जमीन पर मॉल आदि बनाने की योजनाओं पर भी विचार किया गया.
मुजफ्फरपुर नगर निगम (फाइल फोटो).

मुजफ्फरपुर. जल का व्यवसाय करने वालों को अब नगर निगम से लाइसेंस लेना होगा. इसके अलावा सभी वार्डों में एलईडी लाइटें भी लगाई जाएंगी. ये फैसले नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में किए गए. इतना ही नहीं बैठक में और भी कई प्रस्ताव पास किए गए. अब शहर में घूम रहे आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जाएगा. बेसहारा पशुओं के मालिकों पर कार्रवाई को भी अमल में लाया जाएगा. इसके साथ ही शहरी इलाकों में नगर निगम की अनुमति के बिना जलापूर्ति पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

निगम का खजाना भरने के लिए निगम की खाली जमीन पर मॉल-मार्केट का निर्माण किया जाएगा. इस संबंधी योजना बनाने का कार्यभार अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद को दिया गया है. सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जरूरी उपकरणों को खरीदा जाएगा. शहर के सभी वार्डों में दस-दस नए पोल लगाकर एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी, बीबी कॉलेजिएट एवं महिला शिल्पकला भवन स्कूल में पानी की व्यवस्था हेतु पंप हाउस लगाया जाएगा.

पंचायत सचिव ने सरकारी पैसा लेकर भी नहीं बनवाया सामुदायिक शौचालय, जांच शुरू

बैठक में समिति की ओर से पूर्व में लिए गए फैसले का अनुपालन कराने और विकास योजनाओं को भी समय पर पूरा कराने पर बल दिया गया. मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग और शौचालय की व्यव्स्था भी की जाएगी. बैठक में महापौर सुरेश कुमार की मौजूदगी ये सभी फैसले किए गए. बैठक में उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला, नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, अपर नगर आय़ुक्त विशाल आनंद, समिति सदस्य पवन कुमार, हरिओम कुमार, जावेद अख्तर, नंद कुमार प्रसाद, उप नगर आयुक्त हीरा कुमारी आदि मौजूद रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें