मुजफ्फरपुर: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल स्रोतों का होगा सौंदर्यीकरण

Smart News Team, Last updated: Thu, 7th Jan 2021, 5:02 PM IST
  • राज्य सरकार की योजना के मुताबिक पांच एकड़ से ज्यादा रकबे वाले जल स्रोतों का जीर्णोद्धार किया जाएगा और जिले में जल स्रोतों की पहचान कर ली गई है. मुजफ्फरपुर के सैंकड़ों जल स्रोतों का अभियान के तहत सौंदर्यीकरण किया जाएगा. 
फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मुजफ्फऱपुर के सैकड़ों जल स्रोतों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. राज्य सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल स्रोतों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जलस्रोतों की पहचान भी कर ली गई है. इस अभियान के तहत उन जलस्रोतों का जीर्णोद्धार किया जाएगा जिनका रकबा पांच एकड़ से ज्यादा है. इनमें से कई जलस्रोत तो ऐसे हैं जिनका रकबा सौ एकड़ से भी ज्यादा है लेकिन अतिक्रमण के चलते सिमट गया है.

गौर हो कि जिले में 281 जलस्रोत पांच एकड़ से ज्यदा रकबे वाले हैं. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत शुरुआत में जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. ज्यदातर जल स्रोतों का सीमांकन ही नहीं किया गया है. इस कारण वहां काम शुरू नहीं हो सका है. इस संबंधी लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की रिपोर्ट के मुताबिक अपर समाहर्ता राजेश कुमान की ओर से जल क्षेत्रों का सीमांकन करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 85 और ऐसे जल क्षेत्र ऐसे हैं जिनका सीमांकन किया जाएगा और उनका जीर्णोद्धार कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए कनीय अभियंताओं की नियुक्ति कर जिम्मेदारी दे दी गई है.

पीडीएस डीलर के घर से 136 कार्टन शराब बरामद, लाइसेंस रद्द करने की मांग

मुजफ्फरपुर के जिन जल स्रोतों का रकबा सौ एकड़ से ज्यादा है. योजना के पूरा होने पर उन जल क्षेत्रों को जीवन मिल जाएगा. कई तालाब तो ऐसे हैं जिनका रकबा सौ एकड़ से ज्यादा है लेकिन जल क्षेत्र काफी कम है. इस अभियान के पूरा होने पर इन सभी जल स्रोतों और जल क्षेत्रों को नया जीवन मिलने की उम्मीद जगी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें