मुजफ्फरपुर: दिन में बादल शाम को ठंड, 22 नवंबर तक मौसम रहेगा शुष्क

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Nov 2020, 2:02 PM IST
  • मौसम विभाग की ओर से राजधानी में मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. अगले तीन दिन तक मौसम कृषि के लिए अनुकूल है और कृषि माहिरों की ओर से किसानों को रबी फसलों की बुआई करने का सुझाव दिया गया है. 
मौसम विभाग ने नवंबर 22 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई

मुजफ्फरपुर. केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आगे कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. अगले तीन दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव नजर आएगा. दिन में धूप और सुबह-शाम ठंड का असर दिखाई देगा. केंद्रीय कृषि विद्यालय पूसा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 22 नवंबर तक जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार दिन 22 नवंबर तक अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक बना रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. हवा की रफ्तार भी सात से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की बीच रह सकती है.

उन्होंने कहा कि 22 नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा और ऐसा मौसम कृषि के लिए काफी फायदेमंद होता है और अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच रहना गेहूं की बुआई के लिए अनुकूल माना जाता है. इसलिए किसानों को चाहिए की संचित एवं समयकालीन बुआई करते रहें. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को धान की कटाई और दौनी के काम को भी प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए कहा है.

मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये गिरा चांदी में 770 रुपये आया उछाल

डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किसानों को सुझाव दिया कि रबी फसलों मक्का की बुआई के लिए भी मौसम की परिस्थितियां अनुकूल हैं. इसके साथ ही ऐसा मौसम चने की बुआई के लिए भी बेहतर माना जाता है. किसानों को इन फसलों की बुआई अब कर लेनी चाहिए. इस अनुकूल मौसम में बुआई करने से फसल की पैदावार अच्छी होगी और फसल की गुणवता भी बेहतर प्राप्त होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें