बिहार विवि में स्नातक और पीजी सत्र समय पर समाप्त करने की योजना पर कार्य शुरू

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 8:44 PM IST
  • नव वर्ष में बिहार विश्वविद्यालय में कई नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. समय पर परीक्षाएं लेकर शीघ्र ही परिणाम जारी करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है.
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय

मुजफ्फरपुर. बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक और पीजी सत्र समय पर समाप्त करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. नववर्ष की शुरुआत में स्नातक और पीजी सत्र के परिणाम समय पर जारी करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. तीन साल की डिग्री स्टूडेंट्स को समय पर मिले इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से योजना बनाकर काम शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने जानाकारी दी है.

डॉ. मनोज कुमार के मुताबिक इस वर्ष सभी परीक्षाएं समय पर करवाकर शीघ्र ही परिणाम घोषित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अभी विश्वविद्यालय का डिजिटलाइजेशन हो रहा है. इससे परिणाम भी अशुद्धि रहित होंगे. उन्होंने जानकारी दी कि इस बार स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र और डिग्री लेने के लिए चक्कर नहीं काटने होंगे और वे राजभवन के वेबसाइट से ही इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे.

कार में आग लगने से बालू कारोबारी की मौत, परिजनों का आरोप- साजिश के तहत हत्या

उन्होने बताया कि इस वर्ष बिहार विवि में कई नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. करीब एक दर्जन के करीब नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. इसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. नए साल में एमआईटी में बने वशिष्ट नारायण सिंह कंप्यूटर अनुरूपण केंद्र में रिसर्च वर्क शुरू किए जाएंगे. यह केंद्र बनकर तैयार हो चुका है. इसमें पूरे प्रदेश से इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स और शिक्षक शोध कार्यों के लिए आया करेंगे. नए वर्ष में बिहार विवि के नए कॉलेजों में पहली बार नामांकन होगा. अगले महीने से इन कॉलेजों में कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. चार वर्ष से परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे डिस्टेंस बीएड को नए साल में काफी उम्मीदें हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें