मुजफ्फरपुर: बेतिया में पेट्रोल पंपकर्मी से 11 लाख लूटे, केला व्यवसायी से भी लूट

Smart News Team, Last updated: 24/11/2020 01:33 PM IST
  • बेतिया शहर में एक पैट्रोल पंप कर्मियों से बाइक सवार अपराधियों ने 11 लाख रुपए लूट लिए. वह एसबीआई मुख्य शाखा में रुपए जमा कराने जा रहे थे. घटना सोमवार दोपहर की है. पुलिस के मुताबिक पैट्रोल पंप कर्मी बाइक पर झोले में पैसा लेकर जा रहे थे, तभी यह घटना घटी. पुलिस की एक विशेष टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पैट्रोल पंप कर्मी के पास पिछले एक सप्ताह का कैश मौजूद था. पर्व में बैंक बंद होने के कारण रुपए जमा नहीं हो सके थे. सोमवार को पंप कर्मी शांति नगर के रास्ते एसबीआई मुख्य शाखा के लिए निकले थे. वहीं उस इलाके की सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है. 
  • शहरवासियों के लिए सोमवार का दिन थकाऊ भरा है. पूरे दिन एनएच से लेकर शहर के तमाम चौक चौराहों गली मोहल्लों तक जाम लगा रहा. मुजफ्फरपुर पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था फेल रही है. एनएच पर 10 किलोमीटर लंबा वाहनों का कतार लग गया. शहरवासी जाम में फंसकर कराहते रहे. कुछ चौराहों को छोड़कर कहीं भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आए. जाम ऐसा था कि 10 मिनट का सफर करने में लोगों को 3 घंटे तक का समय लगा. सुबह 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक शहर व एनएच जाम रहा. 
  • अहियापुर थाना के जमालाबाद न्यूरो रोड में बाइक सवार अपराधियों ने केला व्यवसायी से पिस्टल के बल पर करीब तीन लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद मीनापुर की ओर भाग निकले. इसकी सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस जांच में जुट गई. केला व्यवसायी अरविंद कुमार ने थाने में बाइक सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर करवाई है. बताया है कि वे बाजार समिति से घर लौट रहे थे. इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, उन्हें गिरा दिया और बाइक के हैंडल में टंगा झोला लेकर फरार हो गए. झोले में दो लाख 96 हजार रुपए थे. 
  • सेंट्रल बैंक के अधीन आने वाले शुभंकरपुर सीएसपी संचालक कुंदन कुमार सैकड़ों ग्राहकों का रुपए लेकर फरार हो गए. इसकी शिकायत करने पर दामोदरपुर सेंट्रल बैंक के मैनेजर ने उन लोगों को राशि लौटाने का आश्वासन दिया लेकिन समय बीत जाने के बावजूद रुपए नहीं मिले. इसीलिए ग्राहकों ने आज बैंक जाकर हंगामा किया. दामोदरपुर देवरिया पथ को जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी की. बैंक के कामकाज को ठप कर दिया. पूरा दिन यह ड्रामा चलता रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया. 
  • समस्तीपुर जिले के विभूतीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान में दोपहर करीब तीन बजे लूटपाट किया. आभूषण दुकान से करीब पांच लाख रुपए के गहने समेट कर अपने साथ ले गए. सूचना पर पहुंची समस्तीपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दुकान और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. फुटेज में संदिग्ध देखे गए हैं, इसके आधार पर पुलिस की जांच जारी है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी