उत्तर बिहार में सभी दलों के उम्मीदावार घोषित, मुजफ्फरपुर से 3 प्रत्याशी गिरफ्तार
Smart News Team, Last updated: 16/10/2020 09:54 AM IST
- विधानसभा चुनावों को लेकर उतर बिहार में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा को लेकर जो ऊहापोह चल रही थी, वह खत्म हो गई. सबसे पहले राजद और उसके बाद जदयू ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उसके बाद वीआईपी और कांग्रेस की बारी थी. आज वीआईपी ने मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने भी मुजफ्फरपुर में मिली तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. ऐलान के साथ क्लियर हो गया है कि कौन सी पार्टी कौन सा उम्मीदवार किस सीट पर खड़ा कर रही है.
- दूसरे चरण के चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है. उतर बिहार के सभी जिलों में गहमा गहमी बनी रही. विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 52 लोगों ने नामांकन भरे. मुजफ्फरपुर में 23 लोगों ने ने नामांकन भरे. खास बात यह रही है कि मुजफ्फरपुर में नामांकन करते ही तीन प्रत्याशियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. माले के आफताब आलम को किसी पुराने मामले में और निर्दलीय के दो प्रत्याशियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आज भी गहमा गहमी बनी रही औऱ प्रशासन ने जो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और कोरोना गाइडलाइन को लेकर जो दावे किए थे, उसकी धज्जियां उड़ती दिखीं. सड़कों पर भीड़ लगी हुई थी. पुलिस की भी लोग सुनने को तैयार नहीं थे. कोरोना गाइडलाइन को लेकर जारी की गई गाइडलाइन कि कम लोगों को लेकर नामांकन करने आए. इस संदर्भ में भी पुलिस कई लोगों पर मामला दर्ज करने की तैयारी मुजफ्फरपुर पुलिस कर रही है.
- नवरात्र को लेकर घरों में तैयारी चल रही है लेकिन इस बार भी कोरोना के कारण नवरात्र फीका रहेगा. मेले नहीं लगेंगे. प्रशासन ने आदेश दिए हैं कि किसी भी पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा नहीं लगाई जाएगी. कोई दुकानें नहीं सजेंगी. इसको लेकर व्यापारियों में रोष है. प्रशासन के आदेश के बावजूद सीतामढ़ी में कई जगहों पर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. आगजनी की. उनका कहना था कि कोरोना के कारण उनका व्यवसाय लगातार ठप हो रहा है. दुर्गापूजा एक ऐसा त्योहार है जिससे होने वाली कमाई से उनका साल भर का गुजारा चलता है लेकिन प्रशासन ने उस पर भी सख्ती कर दी है.
- शिक्षा विभाग या सरकार छात्रों की जेब को बिना देखे किस तरह से शिक्षा नीति तैयार करता है, किस तरह के कोर्स तैयार करता है. इसका एक बड़ा उदाहरण सामने आ रहा है. चार साल के बीएड इंटेग्रेटेड कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया पहले चरण में धड़ाम होती नजर आ रही है. इसका परिणाम आया है इसमें चार हजार बच्चों की काउंसलिंग होनी है. चार साल के इस कोर्स में बच्चों को हर साल 3 लाख रुपए देने होंगे. जब काउंसलिंग होनी थी तो अधिकांश बच्चे फीस सुनते ही लौट गए. अब तक मुश्किल से 100 बच्चों ने भी काउंसलिंग नहीं करवाई है जबकि मुजफ्फरपुर में 400 सीटों पर नामांकन होना है.
- शहर के सिंकंदरपुर के कारोबारी के घर लाल सलाम लिखी चिट्ठी किसी व्यक्ति ने फैंकी. उस पर व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. चिट्ठी में धमकी दी गई है अगर रकम नहीं दी गई तो उसकी हत्या कर दी जाएगी और उसके परिवार के सदस्यों को किडनैप कर लिया जाएगा. चिट्ठी के नीचे लाल सलाम लिखा हुआ है. इसके मिलने से परिजन परेशान हो गए. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन, मुजफ्फरपुर से 25 लोगों ने भरे पर्चे
15/10/2020 10:39 AM IST
मुजफ्फरपुर न्यूज : दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज 55 लोगों ने भरे पर्चे
14/10/2020 11:35 AM IST
मुजफ्फरपुर न्यूज : नवरुना कांड में 21 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
13/10/2020 10:45 AM IST
मुजफ्फरपुर न्यूज : एसएसबी ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से 20 करोड़ रुपये की चरस जब्त की
12/10/2020 06:48 AM IST