मुजफ्फरपुर न्यूज़: भोजपुरी अभिनेता अक्षत उत्कर्ष की मुंबई में संदिग्ध मौत

Smart News Team, Last updated: 30/09/2020 08:30 PM IST
1. सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही मुजफ्फरपुर निवासी भोजपुरी अभिनेता अक्षत उत्कर्ष की मुंबई में संदिग्ध मौत. दो दिन पहले एक फ़्लैट में उसकी लाश मिली. परिजनों ने आरोप है की मुंबई पुलिस ने उनकी कोई भी मदद नही की. परिजनों ने हत्या का आरोप भी लगाया. आज जब अक्षत उत्कर्ष की लाश मुजफ्फरपुर पहुँची तो आस पास के ज़िलों में भी सनसनी फैल गई. अक्षत उत्कर्ष लिट्टी चोखा नामक फ़िल्म में काम कर रहा था. इसके अलावा कई भोजपुरी सिरीयल में भी काम कर चुका था. माना जा रहा था की मुजफ्फरपुर के और आस पास की इलाक़ों की थीम पर जो फ़िल्में बनने जा रही थीं, अक्षत उन में भी महत्वपूर्ण योगदान देने जा रहा था.  2. बारिश थमने के बावजूद उत्तर बिहार के दरभंगा, पूर्वी चंपारन, पश्चिमी चंपारन, मधुबनी में सभी नदियां एक बार फिर खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. इसके कारण कई ऐसे इलाक़े हैं जो मुख्यालय से कटे हुए हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाना प्रशाशन के लिए चुनौती बनी हुई है.  3. पुराने मामले को लेकर ज़िले राजद के सभी विधायकों राजद के ज़िला अध्यक्ष ने आज और ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान वैशाली से राजद के लोक सभा प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह की नामांकन प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ी हुई थी, जिसके कारण उनका नामांकन ख़ारिज करने बात आ रही थी. इसी पर राजद के सभी विधायकों ने और ज़िला अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया था. उस समय ज़िला प्रशाशन ने इन सभी के खिलाफ़ एफआइआर दर्ज कार्यवाही की थी. आज कोर्ट के इस मामले पर संज्ञान लेने पर इन सभी आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडेर कर दिया.  4. बिहार में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में मेधा सूची जारी होने पर इसका खुलासा हुआ की डाक से आवेदन भेजने वाले दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों के नाम सूची में शामिल ही नही किए गए. ज़िला शिक्षा अधिकारी ने जाँच करने के आदेश दिए हैं.  5. 30 सितंबर को आएगा बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, ललित नारायण मिश्रा विवि की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं रिजल्ट. केवल मुजफ्फरपुर से तीस हज़ार अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. 

सम्बंधित वीडियो गैलरी