मुख्यमंत्री ने कहा बिहार में उच्चस्तरीय शैक्षणिक संस्थानों की करायी है स्थापना

Smart News Team, Last updated: 27/10/2020 04:13 PM IST
मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि सकरा में चुनाव सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा बिहार के लिए निरंतर काम किया है, फिर मौका देंगे तो बिहार को विकास की ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करूंगा. सेवा करना ही मेरा धर्म है और न्याय के साथ हर इलाके और तबके का विकास किया है. बिहार में उच्चस्तरीय शैक्षणिक संस्थानों को स्थापित किया है. को एक परिवार मानकर विकास किया है. उन्होंने कहा कि उनके राज में महिलाओं को सम्मान मिला है और उनकी क्षमता को बढ़ाया गया है. आगे बिहार के हर गांव को सोलर स्ट्रीट से रोशन करने की योजना है. सभा में जदयू के अलावा एनडीए के कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.                                                                  मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह कास्मेटिक आइटम के कारोबारी नीतिश कुमार जैन की जलने से मौत हो गई. बिजली के शार्ट सर्किट से जलने की बात बताई गई है. वह राम नगर के रहने वाले थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर कारोबारी के बड़े भाई राजकुमार जैन ने थाने में आवेदन दिया है. उसने ससुराल वालों पर नीतिश को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बताया है कि एक साल पूर्व तक पत्नी से अच्छे संबंध नहीं थे, पत्नी के साथ ससुराल में ही रहकर कास्टमेटिक का काम कर रहा था. नगर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.                                                                                      मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के लीची गाची में लीची के पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिला. इससे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने अहियापुर थाने में पुलिस को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. उसके बाएं हाथ पर गोदना से शंकर पटेल लिखा था. देर शाम उसकी पहचान मिठनसराए के शंकर पटेल के रूप में हुई है. प्रारंभिक छानबीन के बाद पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद को लेकर युवक ने आत्महत्या की है. परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है.                                                      बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार की सुबह पुलिस ने दरभंगा उपमंडल और बेनीपुर उपकारा में सोमवार की सुबह सात बजे एक साथ छापेमारी की. दरभंगा मंडल में सीटी एसपी अशोक प्रसाद, सदर एसडीपीओ अनुज कुमार एवं सदर एसडीपीओ राकेश गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहां से 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया. वहीं बेनीपुर उपकारा में छापेमारी के दौरान खैनी की कई पुड़ियां बरामद की गई है. इस संबंध में कारा प्रशासन ने स्थानीय थाने में एफआईआर भी करवाई है. छापामारी में मजिस्ट्रेट के अलावा कई थानों की पुलिस मौजूद थे.                                                             मधुबनी के ब्रह्मपुरा गांव के एक बगीचे के नजदीक पानी से भरे गड्ढे के किनारे एक किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया है. किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था. नाक से खून निकला हुआ था. परिजनों ने दुष्कर्म कर शव को पानी में फैके जाने की आशंका जताई है. घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी से पुलिस ने नेपाली शराब की खाली दो बोतलें, दो गिलास और भुजिया का पैकेट भी बरामद किया है. एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी का गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हत्या की मूल वजह का पता चल सकेगा.

सम्बंधित वीडियो गैलरी