मुजफ्फरपुर: कोरोना मृतकों के आश्रितों को चार माह बाद भी नहीं मिली मुआवजा राशि

Smart News Team, Last updated: 17/11/2020 10:26 PM IST
  • जिले में कोरोना से जंग हार चुके लोगों को आश्रितों को चार महीने बाद भी मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई है. एक तरफ सरकार का निर्देश है कि जिनकी मौत कोरोना से हुई है. उनके आंकड़ें सरकारी रिकार्ड में उपलब्ध हैं. उनके आश्रितों को चार लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएं. वहीं दूसरी ओर जिले में अधिकारी बिल्कुल मनमानी कर रहे हैं. जो भी इससे जंग हार चुके हैं उनके परिवार वाले, उनके आश्रित जो भी जरूरी कागजात हैं उसे लेकर बीडीओ और सीओ कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. मगर अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. चार महीने बीत जाने पर भी मुआवजे की राशि ना मिलने के कारण उनका आक्रोश फूट पड़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार जितने भी निर्देश दे रही है उनका पालन जमीनी स्तर पर नहीं किया जा रहा है. 
  • कैश की किल्लत लगातार जिले में एटीएम में बनी हुई है. छठ पर्व को लेकर लोग खरीदारी करने को निकल रहे हैं लेकिन एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर उन्हें काटना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर डाक विभाग का एक एटीएम पिछले एक महीने से बंद पड़ा है और अधिकारी भी अपने कानों को बंद कर रखे हैं. उनका कहना है नेटवर्क और हार्डवेयर की समस्या के कारण एटीएम बंद है. 
  • 14 लोक कलाओं में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. हस्तशिल्लिपयों को आगे बढ़ाने के लिए, आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह पहल उद्योग विभाग की ओर से की गई है. खासक तिरहुत और मिथिलांचल की लोक कलाएं जो देश दुनिया में प्रसिद्ध हैं, वो अब और बड़े तौर पर उभरकर सामने आएंगे. शिल्पकला, कसीदा कारी, मिथिला पेंटिंग जैसी कलाओं में युवाओं को ट्रेनिंग देने की शुरुआत की गई है. उद्योग विभाग यह ट्रेनिंग जनवरी से देगा और छह महीने तक दी जाएगी. 
  • मंगलवार को शहर में जाम की स्थिति ऐसी थी कि एंबुलैंस का भी बाजार से निकलना मुश्किल हो रहा था. जाम के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई. इस जाम का कारण पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण यह दिक्कत लोगों को झेलनी पड़ी. छठ के चलते आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. 
  • शिक्षक बहाली की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो रही है. नया गाइडलाइन जारी हो चुका है. आपको बता दें कि जिले में 401 नियोजन इकाई में शिक्षक बहाली होगी. इससे शिक्षकों के कई पद जो विभिन्न विषयों में खाली थे, उन पर बहाली की जानी है. इसको लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. 28 नवंबर तक हर हाल में अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी. इसके बाद इन स्कूलों में बहाली की प्रक्रिया फिर आगे शुरू होगी.

सम्बंधित वीडियो गैलरी