मुजफ्फरपुर: रक्षा मंत्री ने कहा बिहार में इंसान व इंसानियत की बनेगी सरकार
Smart News Team, Last updated: 02/11/2020 11:05 PM IST
सात नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होना है. इसके लिए एनडीए से चुनाव प्रचार का जिम्मा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नृत्यांग राय और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभा लिया है. उतर बिहार में तीनों स्टार प्रचारकों ने मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सीतामढ़ी में सभाओं को संबोधित किया. रक्षा मंत्री ने मोतिहारी के पताही में सभा को संबोधित करते हुए पुलवामा हमले की सच्चाई जनता को बताई और कहा कि बिहार में इंसान और इंसानियत पर सरकार चलेगी. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. तीसरे चरण के लिए महागठबंधन ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. महागठबंधन के स्टार प्रचार तेजस्वी यादव ने आज कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन देने की बात कही. चंपारन में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पीएम से सीएम झूठ बोलते हैं. राज्य सरकार उद्योग लगाने में असफल रही है. समस्तीपुर के चकमहसी इलाके में सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों ने आनलाइन सामान की डिलीवरी करने वाली कंपनी के कर्मचारी से 16 लाख रुपए लूट लिए. अपराधियों ने लूट की इस घटना को दोपहर डेढ़ बजे मटियारा चौक के पास अंजाम दिया और फरार हो गए. थानाध्यक्ष मुहम्मद खुशहुबुद्दीन ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुट गई है. लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. इसके लिए कर्मचारी ने थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. मधुबनी में खोलते हुए दूध के बर्तन में गिरने से दो मासूमों की जान चली गई. सीताराम ने बताया कि मामा के श्राद का भोज दिन में एक बजे होना था. इसके लिए बड़ा टब में दूध गर्म किया जा रहा था. उसी दौरान यह हादसा हुआ. उनका लड़का अमित और उसकी बहन खेलकूद करते हुए टब में गिर गए और उनकी मौत हो गई. इस हादसे से पूरे परिवार में मातम है. थानाध्यक्ष ने इस घटना की पुष्टि की है. चुनाव की ड्यूटी में डाक बाबू और कर्मियों के जाने से मुजफ्फरपुर का डाक सेवा ठप हो गया है. प्रधान डाक घर समेत अधिकांश उप डाकघरों और शाखाओं में ताला लटक गया है. पार्सल, रजिस्टरी, बैंकिंग और पैंशन आदि कार्यों के लिए डाकघर पहुंचे लोगों को परेशानी हुई. बड़ी संख्या में लोग सुबह से लेकर दोपहर तक डाकघरों का चक्कर लगाते रहे. वरीय डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि चुनाव कार्य के कारण अधिकांश कामकाज ठप हो गए हैं.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा बिहार चुनाव में राजनीतिक पंडितों का अनुमान हुआ गलत
02/11/2020 09:16 AM IST
मुजफ्फरपुर: दूसरे चरण के चुनाव के लिए नेताओं का तूफानी चुनावी दौरा जारी
29/10/2020 11:36 PM IST
मुख्यमंत्री ने कहा बिहार में उच्चस्तरीय शैक्षणिक संस्थानों की करायी है स्थापना
27/10/2020 01:02 PM IST
हमनें बिहार को अपराध, अपहरण, दंगा व नरसंहार से दिलाया है छुटकारा - मुख्यमंत्री
25/10/2020 10:37 PM IST