मुजफ्फरपुर: समस्तीपुर में दिन-दिहाड़े जिला पार्षद के पुत्र की गोली मारकर हत्या

Smart News Team, Last updated: 10/11/2020 11:17 AM IST
सोमवार शहरवासियों के लिए थकाऊ रहा. पूरे दिन शहरवासी जाम में फंसे रहे. शहर के तमाम चौक चौराहे, गली-मोहल्ले जाम के जद में रहे. मुजफ्फरपुर पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था फेल रही. शहरवासी जाम से कराहते रहे लेकिन कुछ चौराहों को छोड़कर पुलिस कर्मी कहीं भी नजर नहीं आए. शहरवासियों के साथ एसएसपी की भी गाड़ी कंपनी बाग चौक में लगे जाम में फंसी रही. जैसे तैसे उनके गार्डों ने गाड़ी को जाम से निकाला. कैश वैन, एंबुलेस, कार, बाइक, रिक्शा, साइकिल सवार सभी पूरा दिन जाम में फंसे रहे. देर शाम तक शहर जाम की जद में रहा.                                                                                                    मोतीपुर के गांव से ठेकेदार शत्रुध्न राम के के अगवा चार वर्षीय पुत्र को शिवहर से पुलिस ने सकुशल बरामदर कर लिया है. इसमें दो चचेरे भाइयों के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. अपहर्ता के पास से दो देसी कट्टा, दो कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किए हैं. फिलहाल गिरफ्तार अपहर्ता से पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है. मालूम हो कि शुक्रवार दोपहर को अपहर्ताओं ने ठेकेदार के पुत्र को उसके दरवाजे से अगवा किया था. इसके बाद चार लाख की फिरौती वाला पत्र भेजा था. इसकी शिकायत पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को बरामद कर लिया है.                                    समस्तीपुर में दोपहर ढाई बजे के करीब बाइक सवार अपराधियों ने जिला पार्षद मंजू देवी के पुत्र पिंटू को गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने इसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रैफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इधर पुलिस ने घटनास्थल से तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि युवक को गोली मारने के मामले में जांच में पुलिस जुट गई है.                                                                         मुजफ्फरपुर के कटरा थाने के गांव में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटी. इसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में दरभंगा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. शिवहारा सीएचसी प्रभारी ने बताया कि दोनों के बाएं पैर में गोली फंसी है. उनकी हालत गंभीर है. उधर भूमि विवाद से हुई इस घटना में गांव में सनसनी फैल गई है. घायलों के परिजनों ने कहा कि जमीन पर अधिकार के लिए गांव के ही एक परिवार के बीच पूर्व से ही विवाद चल रहा था.                                                    मंगलवार को बिहार विधानसभा का चुनाव आएगा. तीन चरणों में 243 सीटों पर मतदान हुए थे. चुनाव परिणाम को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. इधर मुजफ्फरपुर के 11 सीटों के लिए भी हलचल तेज है. इसके लिए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराने की तैयारी की है. अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी पहले से की गई है. मतगणना की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. जहां से मानीटरिंग की जाएगी. बगैर पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होगी.

सम्बंधित वीडियो गैलरी