भारतीय सेना अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान के हौसले पस्त करेगी: रक्षा मंत्री
Smart News Team, Last updated: 05/11/2020 04:29 PM IST
मुजफ्फरपुर. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मुजफ्परपुर के जिला स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को समझ लेना होगा कि पीओके कल भी भारत का था, आज भी भारत का है और कल भी भारत का रहेगा. भारत के संसद में यह प्रस्ताव पारित हो चुका है कि सीमा पर हम कभी देश का मस्तक झुकने नहीं देंगे. सीमा पर जिस तरह की हरकत पाकिस्तान करता है, भारतीय सेना अपने शौर्य और पराक्रम से उसके हौसले पस्त करेगी. इधर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी मुजफ्फरपुर में चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान एनडीए के कई वरीय प्रतिनिधि भी शामिल रहे. दरभंगा-मुजफ्फरपुर की सीमा पर अर्द्ध सैनिकों से भरी बस पलट गई. इसमें तीन जवान जख्मी हो गए और वहीं चालक भी जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएसई में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया. सभी जवान तीसरे चरण के मतदान के लिए पहुंचे हैं. स्थानीय पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था. इस वजह से यह हादसा हुआ. जांच जारी है. मोतिहारी के बनकटवा सरेह से मिट्टी निकालने गए बच्चों और लोगों पर सियार ने हमला कर दिया. उसने बच्ची समेत आधा दर्जन लोगों को लहुलुहान कर दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटवा में उपचार कर सभी को सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया है. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने जब उक्त सियार को मारने के लिए उसका पीछा किया लेकिन वह भागकर गंडक कनाल रोड पर जाकर राहगिरों से भिड़ गया. समस्तीपुर के पटेरी में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसे लेकर एक पक्ष के समर्थकों ने दूसरे पक्ष के समर्थकों की पिटाई कर दी. उनके घर में तोड़फोड़ की. घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने का घेराव किया. दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए एएसपी विजय कुमार के साथ कई जनप्रतिनिधि थाना पहुंचे. थाने में एएसपी ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद मामले को लेकर समझौता भी करवाया. एएसपी विजय कुमार ने बताया कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती कर दी गई है. पिपराही थाना क्षेत्र के महुवारा गांव में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गया. इस मामले में स्थानीय विधायक मुहम्मद शरीफुद्दीन के दो पुत्रों सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए हैं. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस संंबंध में केस दर्ज कर विधायक के दो पुत्रों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
मुजफ्फरपुर: रक्षा मंत्री ने कहा बिहार में इंसान व इंसानियत की बनेगी सरकार
02/11/2020 10:16 PM IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा बिहार चुनाव में राजनीतिक पंडितों का अनुमान हुआ गलत
02/11/2020 09:16 AM IST
मुजफ्फरपुर: दूसरे चरण के चुनाव के लिए नेताओं का तूफानी चुनावी दौरा जारी
29/10/2020 11:36 PM IST
मुख्यमंत्री ने कहा बिहार में उच्चस्तरीय शैक्षणिक संस्थानों की करायी है स्थापना
27/10/2020 01:02 PM IST