मुजफ्फरपुर: 80 साल से ऊपर के 11 हजार बुजुर्गों की बूथ पर जाकर वोट करने की जिद

Smart News Team, Last updated: 18/10/2020 05:14 PM IST
  • नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है, इसके साथ ही पूरा शहर मां दुर्गा की पूजा में लीन हो गया है. पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना के साथ घरों में भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की गई. मंदिरों में भी माता की पूजा अर्चना की गई. कोरोना गाइडलाइंस के कारण पंडाल और मां दुर्गा की प्रतिमाएं ना लगने से मेले का रंग जरूर फीका है लेकिन लोगों का भक्ति भाव हर बार की तरह अपने चरम पर है, श्रद्धा का रंग फीका नहीं हुआ है. जेल में भी बंदियों ने मां दुर्गा की पूजा आराधना की.
  • डीएम डाक्टर चंद्र शेखर सिंह ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर समीक्षा की. जिसमें यह देखा गया कि जिले में कितने दिव्यांग मतदाता और 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग घर से वोट डालने की सुविधा का प्रयोग कर रहे हैं या फिर वह बूथ पर जाएंगे. आंकड़े चौंकाने वाले लेकिन सुखद थे. बुजुर्गों ने कहा कि वह बूथ पर जाकर ही मतदान का प्रयोग करेंगे. यह आंकड़े चौंकाने वाले इसलिए हैं क्योंकि जिले के महज 1300 बुजुर्गों, जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है, ने यह कहा कि वह घर से वोट डालने की सुविधा का उपयोग करेंगे जबकि 11 हजार से अधिक बुजुर्ग वोटर्स ने कहा कि वह बूथ पर जाएंगे.
  • विधानसभा चुनाव की दूसरे चरण की स्क्रूटनी के दौरान मीनापुर की नक्सली भारती को मोतीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मीनापुर से नक्सली भारती ने दो दिन पूर्व ही अपना परचा भरा था. जब शनिवार को सक्रूटनी के दौरान आई भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने इसका विरोध जताया और अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया. भारती ने संयुक्त किसान पार्टी से अपना परचा भरा था.
  • सीबीएसई 10वीं और 12वीं का फार्म भर रहे छात्रों के लिए इस बार सावधान होने की जरूरत है. उन्हें सतर्क रहना होगा क्योंकि इस बार सीबीएसई ने दोबारा फार्म भरने का मौका नहीं दिया. इसको लेकर सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश जारी किए गए हैं.
  • फॉर्ब्स इंडिया मैग्जिन में शहर के अरिजय राज को जगह मिली है. इस मैग्जीन में जगह बनाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. इस मैग्जिन ने शहर के अरिजय राज को आकर्षक व्यक्तित्व का खिताब देते हुए उन पर एक लेख अपनी मैग्जिन में दिया है. शहर के ब्रह्मपुरा निवासी अरिजय पिछले 20 सालों से मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम कर रहे हैं. कोविड-19 के दौरान उन्होंने एक किताब लिखी बींग इम्पलॉय. यह किताब इतनी चर्चित हुई है कि इसे लेकर फॉर्ब्स इंडिया ने उन्हें अपनी मैग्जिन में जगह दी है. अरिजय का कहना है कि युवाओं को तनाव में भी चुनौतियों का सामना करने के लिए अपने भीतर ताकत लाने की जरूरत है और इसी के लिए वह बिहार में रहकर काम कर रहे हैं.

सम्बंधित वीडियो गैलरी