मुजफ्फरपुर न्यूज : दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज 55 लोगों ने भरे पर्चे
Smart News Team, Last updated: 14/10/2020 12:57 PM IST
1. उत्तर बिहार में आज दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए 55 लोगों ने नामांकन किया. इनमें कई मंत्री और विधायक शामिल हैं. हसनपुर से राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भी नामांकन भरा. इस दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. मुजफफ्परपुर में इसे लेकर दिन भर गहमागहमी बनी रही औऱ कोरोना गाइड लाइंस का भी पालन नहीं होता दिखाई दिया. 2. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पुख्ता होती दिखाई नहीं दे रही है. मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा में तीन सौ ऐसे बूथ हैं जहां पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. यहां पर सामान्य लोगों की आवाजाही भी मुश्किल है. अधिकारियों ने कई बैठकें कीं और नगर निगम सहित विभिन्न एजैंसियों को इसके लिए आदेश जारी किए गए थे लेकिन इस संदर्भ में अब भी जो स्थिति बनी हुई है वह खतरनाक है. चुनाव में महीना भी नहीं बचा औऱ यह स्थिति चुनाव की तैयारियों पर सवाल खड़ा कर रही है. जिला अधिकारी ने एक बार फिर से जायजा लेते हुए दो से तीन दिन में स्थिति सामान्य करने का आदेश जारी किया है. 3. शहर के नाजीरपुर में इंजीनियर पति ने दहेज के लिए अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया. पत्नी के पिता का आरोप है कि इंजीनियर पति और उसका पिता दहेज के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. उसकी बेटी ने कई बार शिकायत की थी. इस संबंध में उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी थी लेकिन कई बार उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर वह दहेज नहीं देगा तो उसकी बेटी की हत्या कर दी जाएगी. इसके अलावा परिवार की महिलाएं भी शादी के डेढ़ साल बाद बच्चा ना होने के लिए उसकी बेटी को लगातार प्रताड़ित करती थीं. मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. 4. बीएड इंटिग्रेटेड कोर्स के नतीजे आने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए मुजफ्फरपुर के आरडीएस कालेज को काउंसलिंग का केंद्र बनाया गया है. मुजफ्फरपुर के चार हजार से ज्यादा स्टूडेंटस ने इसमें सफलता हासिल की है. आसपास के जिले के बच्चों की काउंसलिंग का केंद्र भी मुजफ्फरपुर ही होगा. आरडीएस कालेज में काउंसिलंग के लिए आठ काउंटर बनाए गए हैं. कई अधिकारियों की टीम बनाई गई है ताकि बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया संपन्न की जा सके. 5. मुजफ्फरपुर के मोहम्मद हकीम ने चांद का एक टुकड़ा अपनी बेगम का नाम कर दिया है. मिठनपुरा निवासी हकीम अंसारी ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अपनी बेगम राबिया खातून के नाम से चांद पर पांच एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करवाई है. टूर एंड ट्रेवल से जुड़े हकीम कहते हैं कि 2014 में मेरा निकाह हुआ. 2015 में उन्हें बेटा हुआ जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है और दिल्ली में उसका पांच साल से इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मैं कुछ ऐसा करना चाहता था कि मेरा वजूद रहे ना रहे पर यह तोहफा मेरे बच्चे और पत्नी को हमेशा याद रहे. उनकी पत्नी पांच साल से हकीम से दूर रही है. उन्होंने बताया कि नासा में कार्य़रत अपने दोस्त की मदद से नवंबर 2019 में लूनर सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से इस प्लाट का रजिस्ट्रेशन करवाया है. यह आथराइजड है. उनकी रजिस्ट्री मंजूर हो गई है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
मुजफ्फरपुर न्यूज : नवरुना कांड में 21 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
13/10/2020 10:45 AM IST
मुजफ्फरपुर न्यूज : एसएसबी ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से 20 करोड़ रुपये की चरस जब्त की
12/10/2020 06:48 AM IST
मुजफ्फरपुर: 22 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन फॉर्म.
10/10/2020 12:27 AM IST
मुज़फ़्फ़रपुर: - बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े चौकीदार को गोली मारी.
08/10/2020 09:11 PM IST