मुजफ्फरपुर: क्यों सीबीएसई के छात्रों को बिहार बोर्ड में नहीं मिल रहा नामांकन

Smart News Team, Last updated: 25/09/2020 10:40 PM IST
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरोग़ा पांडेय के श्राद्ध में शामिल होने. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुबह से ही चौकस की गई थी. नीतीश कुमार और दरोग़ा पांडे की दोस्ती को लोगों ने कृष्ण-सुदामा की दोस्ती की मिसाल का दर्जा दे डाला. इससे पहले भी दो बार नीतीश कुमार बलवा गाँव आ चुके हैं. दारोगा पांडेय के नाम पर गाँव में स्मृति द्वार और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने दिशा निर्देश दिया  
  • उत्तर बिहार में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से जिलों में लोगों का जीना दूभर हो हो गया है. उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा सहित कई ज़िलों में भारी बारिश को लेकर स्तिथि गम्भीर हो गयी है. कई शहरों से लोगों का सम्पर्क बाधित हो गया है. प्रशासन ने अगले तीन दिन भी भारी वर्षा की चेतावनी दी है. 
  • केंद्र के कृषि बिल के विरोध में विपक्ष ने शुक्रवार को बंद कराया और जुलूस निकाला. गाँव से लेकर शहर तक विपक्षी दलों ने जुलूस निकाला जिसको देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया था. कई स्थानों पर पुलिस बल की भी तैनाती थी.  
  • छठ पर्व के मद्देनज़र स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर एक नई प्लानिंग तैयार की है. प्लानिंग के तहत छोटे छोटे अस्थाई माइक्रोस्क्रीनिंग केंद्र खोले जाएँगे. छट तक जितने भी व्यक्ति दूसरे राज्यों से आएँगे उनकी जाँच की जाएगी ताकि कोरोना की दर को कम किया जा सके और लोग कोरोना की चपेट में ना आएँ 
  • सीबीएसई से बिहार बोर्ड में जाने वाले छात्रों का दाख़िला अब नामुमकिन सा होता जा रहा है. इसका कारण है सीबीएसई द्वारा छात्रों को अभी तक मायग्रेशन सर्टिफ़िकेट और अरिजिनल मार्कशीट नही देना है. सर्टिफिकेट के अभाव में छात्रों को नामांकन नही मिला पा रहा है. बिहार बोर्ड का आदेश है की बिना मायग्रेशन सर्टिफ़िकेट छात्रों को दाख़िला नही दिया जाएगा. 

सम्बंधित वीडियो गैलरी