मुजफ्फरपुर न्यूज : सड़क हादसे में दो की मौत पर जमकर बवाल

Smart News Team, Last updated: 05/10/2020 08:28 AM IST
अहियापुर में ट्रक ने साइकिल सवार को रविवार की सुबह नेशनल हाईवे पर रोंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम कर दिया। और वाहनों में तोड़फोड़ भी की। राहगीरों से नोक झोंक और गाली गलौज भी की और स्टॉप पुलिस से भी महिलाओं ने धक्का-मुक्की की। इसकी सूचना मिलने पर एसएसपी और नगर डीएसपी के आश्वासन पर नेशनल हाईवे से सबको हटाया गया। इससे पहले पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया। दूसरी और औरई में भी एक युवक की मौत हो गई।  कोरोना के संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। दरभंगा में एक माह में 22 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. सिर्फ डीएमसीएच में इलाज के दौरान कोरोना के 20 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं अक्टूबर में अब तक कोरोना के 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में शनिवार को दोनों मरीजों की मौत हुई। अक्टूबर में 4 दिन में जिले में कोरोना के 55 से अधिक मामले सामने आए हैं। मुजफ्फरपुर में भी अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 46 हो गई है।  मुजफ्फरपुर के सदर थाने की पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बृजेश किशोर उर्फ बृजेश को दबोचा है। उसके पास से पिस्टल और चरस बरामद हुई है। सदर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही की। 2007 में बृजेश आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है।2008 में माड़ीपुर में वाहन एजेंसी के कैशियर से 30 लाख लूटकर हुआ चंपत हुआ धट ब्रजेश. तब से पुलिस की पकड़ से बाहर रहा।  बेतिया में स्वाभिमान पुलिस बटालियन के लिए महिलाओं की भर्ती परीक्षा चालू है। 20 केंद्रों पर परीक्षा ली गई। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर भीड़ देखी गई। कई परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया वहीं कई पर कोरोना के मानकों की अनदेखी भी देखने को मिली। यह परीक्षा यह परीक्षा सिर्फ अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए थी। दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में 4 परीक्षा केंद्र पर B.Ed की परीक्षा हुई। अगले 24 घंटे में  केंद्रीय मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है।उत्तर बिहार के जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो 6 अक्टूबर तक उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मधुबनी दरभंगा वैशाली और समस्तीपुर में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अलावा जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि बिना काम के इस दौरान घर से नहीं निकलें।  

सम्बंधित वीडियो गैलरी