मुज़फ़्फ़रपुर: - कुख्यात अपराधी धन्ना सेठ सहित चार बदमाश भागलपुर जेल ट्रांसफर

Smart News Team, Last updated: 07/10/2020 10:56 PM IST
  • बेतिया के स्वर्ण व्यवसाई मुन्ना कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल बीती रात स्वर्ण व्यवसाई मुन्ना कुमार जख्मी हालत में पुलिस को सड़क पर पड़ा मिला. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. शव जब उसके घर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया. हालांकि परिजन किसी प्रकार के रंजीश से मना कर रहे हैं. उनका कहना है कि लूट की घटना के बाद उनकी हत्या की गई है. वहीं पुलिस मामले के खुलासे में जुटी हुई है.
  •   बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जेल में बंद कुख्यात अपराधियों पर पुलिस की पहले से ही नजर है. इसी संदर्भ में धन्ना सेठ सहित चार अपराधियों को आज भागलपुर जेल में शिफ्ट करने के गृह विभाग के आईजी द्वारा आदेश दे दिए गए। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि ये अपराधी जेल से ही गलत गतिविधियों के माध्यम से विधानसभा चुनाव में खलल डाल सकते हैं. जिसके बाद यह कार्यवाही की गई.
  •   बिहार में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया अंतहीन होती दिख रही है. पिछले 15 महीनों से यह प्रक्रिया चल रही है, लेकिन आज तक सही से मेधा सूची जारी नहीं की जा सकी. मेधा सूची जारी हुई तो पता चला कि इसमें इतनी भारी गड़बड़ियां है कि इसे प्रमाणित करना वाजिब नहीं है. आज बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन को इस बात से अवगत कराया कि यदि मेधा सूची जल्द जारी नहीं की गई तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे. 
  • कोरोना से अब थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. 3 महीने के बाद आज एक्टिव मरीजों की संख्या 500 से नीचे पहुंचा. इस बात ने लोगों को बड़ी राहत दी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमण की संख्या में भारी गिरावट आई है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा रहा है, जिसके चलते कोरोना संक्रमण की दर में भारी गिरावट आई है.
  •  एक बार फिर अनुदानित दर से लोग धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. पिछले 7 महीनों से स्थगित इस सुविधा को रेलवे विभाग फिर शुरू करने जा रहा है. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, रक्सौल व मधुबनी से ट्रेन चलेगी, जो की देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों को जाएगी. इसमें टिकट कराने वालों को मूल दर से लगभग आधे कीमत पर टिकट दिया जाएगा. हालांकि अभी इसकी शुरू होने की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन सूत्रों की माने तो दिसंबर माह तक इसे शुरू किया जा सकता है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी